नई दिल्लीः जहां एक तरफ दिवाली का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा तो दूसर तरफ मौसम (Weather) का मिजाज भी बिगड़ा हुआ चल रहा है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर के पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी होने से तापमान (Temperature) तेजी से नीचे खिसक रहा है. उत्तर भारत के मैदानी हिस्सों में भी सर्दी का प्रकोप शुरू हो गया है.

भारत की राजधानी दिल्ली (Delhi) व आसपास के हिस्सों में भी तापमान (Temperature) के स्तर में गिरावट होने से सर्दी का सिलसिला शुरू हो गया है. यहां आगामी दिनों में और भी सर्दी का असर देखने को मिल सकता है. दिल्ली में हवा का स्तर भी लगातार खराब होता जा रहा है, जिससे हर कोई परेशान है.शहर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक रह सकता है.

दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बारिश देखने को मिली. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है.

यूपी के इन हिस्सों में हो सकती बारिश

भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, त्तर प्रदेश और बिहार के अधिकतर इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मामूली बारिश (Rain) भी होने की संभावना जताई है. IMD ने सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी और संत रविदास नगर में बादलों की गरज के साथ भारी बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना जताई है.

इसके साथ ही प्रयागराज देवरिया, गोरखपुर में हल्की-फुल्की बारिश होने की उम्मीद जताई है. बिहार में आज से मौसम में बदलाव की स्थिति देखने को मिल सकती है. इसके अलावा यहां सर्दी भी दस्तक दे सकती है.

तमिलनाडु में भी होगी बारिश

आईएमडी (IMD) के अनुसार, तमिलनाडु के 15 जिलों में आगामी कुछ दिनों तक बादलों की गरज के साथ भारी बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना जताई है. डिंडीगुल से लेकर अरियालुर तक कई जिले इस बारिश की चपेट में आने की संभावना जताई है. पुडुचेरी और कराईकल में भी मध्यम बारिश का दौर देखने को मिल सकता है.

आईएमडी ने डिंडीगुल, मदुरै, तिरुचि, करूर, धर्मपुरी, नमक्कल, इरोड, सलेम में भी तेज बारिश होने क संभावना जताई है. इसके साथ ही वेल्लोर, कृष्णगिरि, तिरुपत्तूर, कल्लाकुरिची, पेरम्बलुर, तिरुवन्नामलाई और अरियालुर समेत 15 जिलों में झमाझम बारिश का दौर देखने को मिल सकता है.

राजस्थान में सर्दी की सर्दी

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर में धीरे-धीरे सर्दी की एंट्री होती दिख रही है. सुबह और देर रात को ठंडी हवाएं चलने से रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाने की संभावना जताई है. आईएमडी के मुताबिक, दिवाली के बाद से प्रदेश में सर्दी का प्रकोप बढ़ने की संभावना है. नवंबर महीने से कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद जताई है.

Recent Posts