Weather Alert: भारत के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है, जिससे तापमान का स्तर में गिरावट दर्ज की जा रही है. देश की राजधानी दिल्ली से लेकर देहरादून सहित पूरे उत्तर भारत में तापमान के स्तर में गिरावट होने से लोगों को सुबह-शाम अब सर्दी महसूस होने लगी है. हालात ऐसे हैं कि आगामी दिनों में जल्द ही तापमान काफी नीचे गिरने की उम्मीद है.
दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में बादलों की गरज के साथ बारिश होने से जगह-जगह पानी भर गया, जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश होने से स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. शुक्रवार दोपहर भी कई जगह बारिश होने कई स्थानों पर पानी भर गया. इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में बादलों की गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.
कई राज्यों में झमाझम बारिश की संभावना
आईएमडी के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 21 तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही यहां बादलों की गरज भी सुनाई देने की उम्मीद है. इसके अलावा 24 अक्टूबर रायलसीमा में 18 अक्टूबर और दक्षिण इंटीरियर कर्नाटक में 21 अक्टूबर तक तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है.
Rainfall Warning : 20th October to 24th October 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 18, 2024
वर्षा की चेतावनी : 20th अक्टूबर से 24th अक्टूबर 2024 #rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #Tamilnadu #karnataka #andaman #nicobar #gujarat #odisha #kerala@moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts @DDNewslive… pic.twitter.com/3SFYh3Mufi
इसके साथ ही उत्तर कर्नाटक में 20 व 21 अक्टूबर और तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 24 अक्टूबर को भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा पूर्वी भारत में भी जमकर बादल बरसने की संभावना जताई गई है. अंडमान और निकोबार में 20 से 21 गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 23 और 24 अक्टूबर को झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही उत्तर पश्चिम, पश्चिम और मध्य भारत में इस हफ्ते बारिश होने की संभावना जताई गई है.
यहां भी जमकर बरसेंगे बदरा
आईएमडी के अनुसार, मछुआरों के लिए चेतावनी जारी कर दी गई है. केरल, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र में बादलों की गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है. साउथ गुजरात के तटों पर 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. इसलिए यहां के लोगों को अलर्ट रहने की भी चेतावनी दी गई है.