देशभर में एक बार फिर मौसम का मिजाज तेजी से रंग बदलता दिख रहा है, जिससे कई जगह तापमान में गिरावट के साथ सर्दी महसूस होने लगी है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर हिस्से में कम दबाव वाला क्षेत्र सोमवार रात को रफ्तार पकड़ गया, जिससे 23 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान में परिवर्तन होने की संभावना जताई गई है. यह ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप से गुजरने की संभावना जताई गई है. चक्रवाती तूफान का सबसे ज्यादा प्रभाव ओडिशा राज्य में दर्ज किया जा सकता है.
यहां 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली सहित आसपास के हिस्सों में तापमान में गिरावट होने लगी है. दिल्ली के ऊपर तो अभी से धुंध दिख रही है, जिससे वायु जहरीली होती जा रही है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.
तेज हवा चलने के बाद होगी बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने 24 अक्टूबर की रात को तूफान पुरी सागर के बीच पश्चिम बंगाल के तटों को पार करने की चेतावनी जारी कर दी गई है. आईएमडी के अनुसार, 25 अक्तूबर को 100-110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. आईएमडी ने कहा कि हवाएं उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेंगी और 23 अक्तूबर के आसपास और तीव्र दबाव में बदलने की संभावना जताई गई है.
बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र 22 अक्टूबर की सुबह तक डिप्रेशन में तब्दील होने की संभावना
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 21, 2024
YouTube : https://t.co/m1xIQiYs0G
Facebook : https://t.co/Y9aVP1VKmT
Twitter : https://t.co/N5xQTx4JRb#IMDWeatherUpdate #imd #bayofbengal #weather #weatherforecast… pic.twitter.com/7tfsx8aPzC
23 से 25 अक्टूबर तक के समीप समुद्र की स्थिति खराब बनी रहने की संभावना जताई गई है. ओडिशा के तटीय क्षेत्र में भारी बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. इसके साथ ही चक्रवाती प्रसार का उत्तरी आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों पर प्रभाव पड़ने की उम्मीद जताई गई है.
Low-Pressure Area over Bay of Bengal likely to intensify into a depression by 22nd October morning
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 21, 2024
YouTube : https://t.co/D5npiw9I7p
Facebook : https://t.co/GfRb4eHvpY
Twitter : https://t.co/aX1I2AG9fh#IMDWeatherUpdate #imd #bayofbengal #weather #weatherforecast… pic.twitter.com/Hui99jkCXL
भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, पुरी, खुर्दा, गंजम में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. कई इलाकों में आंधी और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी कर दी है. केंद्रपाड़ा, कटक, नयागढ़, कंधमाल और गजपति के कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.
Rainfall Warning : 23rd October to 26th October 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 21, 2024
वर्षा की चेतावनी : 23rd अक्टूबर से 26th अक्टूबर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #Tamilnadu #karnataka #andaman #nicobar #gujarat #odisha #kerala #WestBengal #AndhraPradesh #assam #meghalaya… pic.twitter.com/W2vAlDNixF
वहीं, भद्रक, बालासोर, जाजपुर, अंगुल, ढेंकनाल और बौध में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. कालाहांडी, रायगढ़ा, कोरापुट और मलकानगिरी में तेज बारिश हो सकती है. यहां मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है.