Gemology: अगर आप लोग भी ज्योतिष शास्त्र के बारे में जानते हैँ तो ये तो आपको भी पता ही होगा कि इसमें ग्रह नक्षत्र का एक खास प्रकार के महत्व के बारे में बताया गया है। शास्त्रों में कुल 9 ग्रहों के बारे में बताया गया है।
वहीं, सभी ग्रहो के बारे में ये क्या गया है कि इनका सीधा सम्बन्ध किसी न किसी ग्रह के साथ होता है। वहीं, ये मान्यता है कि सभी ग्रह अगर आपके अनुकूल हों तो ये आपका कुछ भी नहीं खराब कर सकते या बिगाड़ सकते।
यदि आपकी कुंडली में ग्रह कि स्थिति कमजोर है तो ऐसे में ग्रहों कि स्थिति को मजबूत करने ने बहुत ही ज्यादा असरदार साबित हो सकते हैँ। ऐसे में ऐसे रत्न के धारण करने के बारे में बताने जा रहे हैँ जिसे धारण करने से आपके पास दो गुना राशि कि प्राप्ति होगी। साथ ही खुशहाली से लेकर सौंदर्यता में वृद्धि होगी।
ऐसे में जानते हैँ कि किस रत्न के बारे में हम बात कर रहे हैँ:
यदि शुक्र ग्रह को मजबूत करना चाहते हैँ तो ओपल रत्न:
दरअसल, हम बात कर रहे हैँ ओपल रत्न कि जिसे ओपल ग्रह का कारक भी माना गया है। दरअसल, धार्मिक मान्यता के मुताबिक मानें तो शुक्र को सौंदर्य, धन दौलत ऐश्वर्य,लव लाइफ का कारक ग्रह माना गया है।
वैसे तो शुक्र ग्रह को धारण करना चाहिए ज़ब शुक्र ग्रह कमजोर होता है तब। लेकिन कारण वश आप हीरे को नहीं खरीद पा रहे हैँ तो आज हम इसके वेकल्पिक रास्तों के बारे में बात करें। जो कि हीरे से काफी ज्यादा कम दाम में आता है।
ओपल रत्न धारण करने से मिलते हैँ ये लाभ:
ओपल रत्न धारण करने से वैवाहिक जीवन में काफी हद तक मधुरता आती है। साथ ही प्यार के रिश्तों ने मिठास आती है। साथ ही ओपल राशि धारण करने में रिश्तों में जो मधुरता आती है वो अलग। साथ ही आकर्षण में दो गुना तक वृद्धि होती है। इसलिए इसे हीरे कि जगह पर धारण किया जा सकता है।
जानिए कैसे धारण करें ओपल को:
दरअसल, ओपल रत्न का सीधा सम्बन्ध सीधे तौर पर शुक्र ग्रह से होता है। इसे धारण करने के लिए किसी भी महीने कि शुक्ल पक्ष के शुक्रवार का दिन सबसे ज्यादा अच्छा और शुभ माना जाता है। पहनने से पहले इसे पहले गंगा ज़ल से धो लें फिर सफ़ेद कपड़े में लपेट कर शुक्रवार कि सुबह धारण करें।