नई दिल्लीः दुनिया में सबसे ज्यादा अमीर देशों में गिने जाने वाला अमेरिका (America) में इन दिनों सियासी तपिश सातवें आसमान पर है. इस बार का चुनाव भी काफी कांटे का होने वाला है. 5 नवंबर को होने वाले इस चुनाव में रिपब्लिकन (Republican Party) और डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. ताजा सर्वे की मानें तो दोनों की लोकप्रियता बिल्कुल बराबर दिखाई गई है.

चुनाव से पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कमला हैरिस (Kamala Harris) पर बड़ा हमला बोला. दूसरी तरफ कमला हैरिस (Kamala Harris) भी पूरे चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर काफी हमलावर रही हैं. यह चुनाव अमेरिका (America) में भले ही हो रहा है, लेकिन दुनियाभर की निगाहें टिकी हुई हैं. चुनाव कौन जीतेगा यह तो नतीजों में ही तय किया जाएगा. चुनाव से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे तक ध्यान से आर्टिकल पढ़ सकते हैं, जिससे आपका सब कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा.

डोनाल्ड ट्रंप ने जल्द चुनाव नतीजे घोषित करने की अपील की

भारतीय मूल की कमला हैरिस (Kamala Harris) को कड़ी टक्कर दे रहे डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक चुनावी रैली के दौरान विपक्षी नेताओं पर जमकर हमला बोला है. पेंसेल्वेनिया के पिट्सबर्ग में रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जल्द से जल्द नतीजे घोषित करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अमेरिका समयानुसार 11 बजे तक नतीजे जारी हो जाने चाहिए. अब उनकी इस मांग पर कितना असर होता है. इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.

कमला हैरिस सिर्फ नाम की हिंदू

इंडिया के साथ इंटरव्यू देते हुए भारतीय मू के हिंदू उद्योगपति शलभ कुमार ने भी कमला हैरिस (Kamala Harris) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कमला हैरिस (Kamala Harris) सिर्फ नाम की हिंदू हैं. उनके अधिकतर काम भारत विरोधी हैं. इस दौरान शलभ कुमार ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि अगर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) चुनाव जीतकर आते हैं तो भारत के लिए काफी अच्छा होगा. आगे कहा कि ट्रंप के राष्ट्रपित बनने के बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो पर भी दबाव बढ़ जाएगा. इससे भारत और कनाडा के कूटनीति व व्यापारिक रिश्तों में काफी सुधार देखने को मिल सकता है.

अमेरिकी चुनाव में कितने भारतवंशी आजमा रहे किस्मत

अमेरिका चुनाव में भारतीय मूल के कई प्रत्याशी सियासी मैदान में हैं. पीटीआई रिपोर्ट के अनुसार, तीन दर्जन से ज्यादा भारतवंशी अमेरिका में स्थानीय निकायों और राज्य चुनावों की रेस में शामिल हैं. अमेरिकी चुनाव में इतने प्रत्याशियों का मैदान में उतरना दर्शाता है तो भारतवंशियों में कितनी राजनीतिक लग्न बढ़ी है. इन नामों में राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस, अमेरिकी कांग्रेसी राजा कृष्णमूर्, रो खन्ना और डॉ. अमी बेरा के नाम शामिल हैं.

Recent Posts