नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा (Uttar Pradesh Police Constable Bharti Exam) में शामिल हुए सभी अभ्यर्थी का ध्यान इन दिनों रिजल्ट की तारीख पर लगा हुआ है. सभी अभ्यर्थियों को रिजल्ट परिणाम (Result) का अब जल्द ही इंतजार खत्म होने वाला है. उम्मीद लगाई जा रही है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की तरफ से जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. कुछ दिन पहले पुलिस सिपाही भर्ती की आंसर की (Answer Key) जारी कर दी गई है, जिसके बाद अब रिजल्ट का भी इंतजार खत्म होने वाला है.

अब सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मानें तो यूपी पुलिस बोर्ड के डीजी राजीव कृष्ण ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात कर रिजल्ट पर चर्चा की है. हालांकि, इस मुलाकात में किन विषयों पर बातचीत हुई, अभी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह का दावा किया जा रहा है.

कुछ प्रश्नों के विकल्प पर सवाल

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की तरफ से 60,244 पदों पर भर्ती का आयोजन कराया गया, जिसेक बाद आंसर की (Answer Key) भी जारी हो चुकी है. आयोजित हुई लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों की 70 आपत्तियों को सही पाए जाने के बाद इस बारे में चर्चा तेज हो चुकी है. इनमें त्रुटिपूर्ण ऑप्शन होने के चलते 25 प्रश्नों को निरस्त करने का फैसला लिया गया.

बोर्ड के अधिकारियों की मानें तो 29 प्रश्न ऐसे थे, जिनके एक से ज्यागा ऑप्शन सही पाए गए थे. ऐसे में अभ्यर्थियों में अपने सही नंबर को लेकर असमंजस बना हुआ था. इन सभी प्रश्नों में अभ्यर्थियों के किसी भी सही विकल्प के लिए निर्धारित अंक देने का आदेश जारी किया गया है. लिखित पेपर में 16 प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में बदलाव भी किया गया है. अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि कहीं अभ्यर्थी रिजल्ट के बाद कोर्ट का दरवाजा तो नहीं खटखटाएंगे.

UP Police Constable Result यहां से कर सकते हैं चेक

इसके लिए सबसे पहले अभ्यर्थी UPPBPB की ऑफिशियली वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर क्लिक करें.
इसके बाद होमपेज पर ‘यूपी पुलिस कांस्टेबल परिणाम’ लिंक पर क्लिक करने की जरूरत होगी.
फिर लॉगिन पेज पर पहुंचने के बाद अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करना होगा.
फिर स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आराम से दिख जाएगा.
इसके बाद भविष्य में उपयोग के लिए परिणाम का प्रिंटआउट निकालने का काम कर सकते हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट चेक करने के लिए आपके पास आवेदन संख्या, रोल नंबर, पंजीकरण संख्या और पासवर्ड सहित अपने एडमिट कार्ड का विवरण डालने की जरूरत होगी, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है.

Recent Posts