बड़ी ऑटो कंपनियों (Auto Company) में गिने जाने वाली TVS जल्द ही नए इलेक्ट्रिक स्कूटर(Electric Scooter) की मार्केट में लॉन्चिंग करने वाली है, जिस पर काम तेजी से चल रहा है. TVS अपने पोर्टफोलियो में नया मॉडल जोड़ने का प्लान बना रही है. हालांकि, मार्केट में अभी TVS का iQube मॉडल है. TVS ने अब नया वेरिएंट जोड़ने का मन बना लिया है, जिसे मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, 2025 तक नया मॉडल मार्केट में लॉन्च हो सकता है. फिलहाल, TVS iqube को कई वेरिएंट के साथ बेचने का काम कर रही है. यह देशभर में काफी सफल स्कूटर माना जा रहा है.  नए स्कूटर की लॉन्चिंग की पुष्टि एक निवेशक कॉल में की गई है. यहां एक शीर्ष  अधिकारी ने अपनी इलेक्ट्रिक योजनाओं के बारे में बड़ी बातें साझा की हैं.

TVS X की नहीं शुरू हो सकी डिलीवरी

धाकड़ ऑटो कंपनी TVS ने X स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर(Electric Scooter) तो लॉन्च कर दिया था, लेकिन किसी कारणवश इसकी डिलीवरी शुरू करने का काम नहीं हो सका है. डिलीवरी शुरू होने का सभी को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है. TVS X कंपनी को शोरूम में बहुत अधिक लोगों को लाने में सहायता कर सकता था, क्योंकि यह शानदार दिकने वाला प्रोडक्ट था.

बाइकवाले से मिली रिपोर्ट के अनुसार, होसुर स्थित कंपनी इलेक्ट्रिक सीरीज पर तेजी से काम कर रही है. इसके अलावा कंपनी ने एक इलेक्ट्रिक बाइक पर भी काम शुरू कर दिया है. यह अपकमिंग प्रोडक्ट सेंगमेंट में होने की उम्मीद है, जो लोगों के बीच धमाल मचाती नजर आ सकती है. TVS की तरफ से इस पर भी तेजी से काम चल रहा है.

Jupiter का इलेक्ट्रिक वर्जन भी हो सकता लॉन्च

TVS की और से Jupiter का इलेक्ट्रिक वर्जन भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है. यह B2B सेंगमेंट में काफी बढ़िया काम करने की उम्मीद है. कंपनी की ओर से इसके लिए दो नामों पर ट्रेड मार्क कराने का काम किया गया है. इसमें XL EV और E-XL है. TVS की ओर से अपकमिंग 2025 भारत एक्सपो शो में इस नए EV को पेश किए जाने की उम्मीद जताई गई है.

इसके बाद इसे मार्च 2025 में ऑफिशियली तौर पर लॉन्च किया जा सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि TVS के इलेक्ट्रिक वर्जन को मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है.

Recent Posts