नई दिल्लीः भारतीय सर्राफा बाजारों (Sarrafa Market) में एक बार फिर सोने के दाम (Gold Price) बढ़ने लगे हैं, जिससे ग्राहकों का बजट बिगड़ता जा रहा है. रविवार की सुबह सोने के दाम (Gold Price) में बंपर बढ़ोतरी होने से ग्राहकों का पसीना छूट गया. फेस्टिव सीजन में 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत (Gold Price) में 710 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई. 22 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत (Gold Price) की बात करें तो 200 रुपये प्रति तोला बढ़ गई.
इस बढ़ोतरी के बाद 24 कैरेट वाला सोना 80290 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. 22 कैरेट वाला गोल्ड 73600 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा. फेस्टिव सीजन के बाद अब शादियों की बेला शुरू होने वाली है. इसलिए जरूरी है कि आप सोना धनतेरस पर भी खरीद सकते हैं. आगामी दिनों में इसके रेट काफी बढ़ सकते हैं. अगर सोने की कीमतें एक बार फिर बढ़ी तो मंहगाई की मार पड़नी तय है.
22 से 24 कैरेट गोल्ड का रेट
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में भी सोने की कीमतों में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिली. इसके बाद 999 प्योरिटी वाला गोल्ड 80,290 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. यहां 916 प्योरिटी वाला गोल्ड भी बढ़कर 73,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 999 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 80,440 रुपये प्रति तोला पर दर्ज की गई. इसके साथ ही 916 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 73,750 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा.
राष्ट्रीय आर्थिक राजधानी मुंबई में 999 प्योरिटी गोल्ड 80,290 रुपये और 916 प्योरिटी वाला सोना 73,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 999 प्योरिटी गोल्ड का रेट 80,290 रुपये और 916 प्योरिटी गोल्ड का का दाम 73,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया.
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 999 प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 80,290 रुपये और 916 प्योरिटी वाला सोने की कीमत 73,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया.
मिस्ड कॉल से जानिए गोल्ड की कीमत
देश के सर्राफा बाजारों में अगर आप गोल्ड का रेट जानना चाहते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड का भाव जानने के लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल देने की जरूरत होगी. कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल सकेगी. जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह होगा.