वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) अपने समय के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। उनके नाम क्रिकेट जगत में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। मौजूदा समय में भी वह दुनिया के ऐसे बल्लेबाज हैं, जिसके नाम क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 400 रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। लेकिन भारत के एक युवा बल्लेबाज ने 426 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर सभी को हैरान कर दिया है।

इस बल्लेबाज ने जड़ा 426 रन

दरअसल, जिस बल्लेबाज ने 426 रन जड़ने का कारनामा किया है वह कोई और नहीं बल्कि हरियाणा के सलामी बल्‍लेबाज यशवर्धन दलाल (Yashvardhan Dalal) हैं। यशवर्धन ने सी के नायडू ट्रॉफी (Col C K Nayudu Trophy) में हरियाणा की ओर से खेलते हुए 426 रन बनाए हैं और वह अभी भी नाबाद हैं। यानी अगर वह अगले दिन कुछ और समय बल्लेबाजी कर लेते हैं, तो आसानी से 500 रनों का आंकड़ा छू सकते हैं।

यशवर्धन दलाल ने मचाया कोहराम

बता दें कि सी के नायडू ट्रॉफी में इन समय हरियाणा की टीम मुंबई से मैच खेल रही है। हरियाणा और मुंबई का यह मैच गुरूग्राम क्रिकेट ग्राउंड, सुल्तानपुर में खेला जा रहा है और इसी मैच में यशवर्धन दलाल ने कोहराम मचा रखा है। हरियाणा की ओर से खेलते हुए दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक यशवर्धन दलाल ने 426 रन बना दिए हैं और वह अभी भी नॉट आउट हैं। मालूम हो कि उन्होंने अब तक कुल 463 गेंदों का सामना किया है और अब तक 46 चौके और 12 छक्के जड़े हैं।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक हरियाणा ने 8 विकेट के नुकसान पर 732 रन बनाए लिए हैं। इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, जोकि अब उन्हें उलटा पड़ता दिखाई दे रहा है। ऐसे में देखना होगा कि हरियाणा की टीम पहली पारी में कितने रन बनाती है और हरियाणा के सलामी बल्‍लेबाज यशवर्धन दलाल कितने रन बनाएंगे।

यह भी पढ़ें:अब बजट की चिंता छोर ले आएं Zelio Eava ZX+, करें 7,000 रूपये की डाउन पेमेंट और ले आएं घर

Recent Posts