नई दिल्लीः भारतीय सड़कों पर Hero कंपनी की बाइक्स को खूब पसंद किया जाता है, जिन्हें खरीदने के लिए लोगों के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिलता है. क्या आपको पता है कि Hero की Splendor Plus बाइक ने बिक्री के मामले में सबके रिकॉर्ड ही ध्वस्त कर दिए हैं. बीते महीने Hero कंपनी ने जबरदस्त सेल कर सबको पीछे छोड़ दिया है.
क्या आपको पता है कि Hero Splendor Plus बाइक ने बिक्री में सबको पीछे छोड़ दिया है. कंपनी ने अक्टूबर-2024 की बाइक और स्कूटर की सेल्स (Bike And Scooter Sale) रिपोर्ट जारी कर दी है. Hero Motocorp एक बार फिर देश की नंबर एक टू-व्हीलर्स कंपनी बन चुकी है.कितनी यूनिट्स बिकी, यह सब नीचे जान सकते हैं.
Hero MotoCorp ने बड़ी संख्या में बेच डाली यूनिट्स
Festive Season में Hero Motocorp ने बाइक और स्कूटर (Bike And Scooter) की सेल्स रिपोर्ट जारी की है. त्योहारी बेला में अक्टूबर 2024 में Hero Motocorp ने 6,79091 बाइक्स और स्कूटर्स बेचकर बड़ा कीर्तिमान रच दिया. कंपनी ने हर साल के आधार पर 18.12 फईसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जिससे रेवन्यू में बंपर इजाफा हुआ है.
कंपनी ने महीने के आधार पर भी बंपर बढ़ोतरी दर्ज हुई है. अक्टूबर से बीते महीने यानी सितंबर को कंपनी ने 6,370,50 यूनिट्स टू-व्हीलर्स भी बेचने का काम किया गया था. वहीं, अक्टूबर महीने में 6.60 प्रतिश का इजाफा देखने को मिला है. इस बार हीरो ने स्कूटर्स के मुकाबले बाइक्स की ज्यादा यूनिट्स बेची हैं.
कितनी बाइक्स बेची?
अक्टूबर महीने की बात करें तो हीरो कंपनी ने 6,35,787 यूनिट बाइक की बिक्री की. बाइक की तुलना में स्कूटर काफी कम यानी 43304 यूनिट्स ही बिक सके. कंपनी की बिक्री में सबसे योगदान अगर किसी का है तो वो Splendor Plus बाइक का है.
जानिए कीमत
Hero Motocorp की Splendor plus बाइक की कीमत भी लिमिट में है. एक्स शोरूम प्राइस की बात करें तो 75356 रुपये है जो ऑन रोड होने तक काफी बढ़ जाती है. माइलेज भी 65 किमी प्रति लीटर देने का दावा किया जाता है. इसके फीचर्स भी एखदम दमदार है. बाइक में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, OHC इंजन शामिल किया गया है. इंजन से 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर देखने को मिलती है.