नई दिल्लीः देशभर में अब सेवन सीटर गाड़ियों (seven seater car) की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है, जिसकी खरीदारी के लिए लोग काफी उत्सुक रहते हैं. भारत में कुछ सेवन सीटर गाड़ियां (seven seater car) ऐसी हैं, जिन्हें खूब पसंद भी किया गया है.क्या आपको पता है कि Maruti Suzuki Ertiga का पूरा देश दीवाना है, जिसकी बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली.

आज भी लोग Maruti Suzuki Ertiga की खरीदारी को काफी उतावले दिख रही हैं, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है. बिक्री के मामले में बाकी गाड़ियां इसके इर्द-गिर्द भी नहीं टिकती हैं. Maruti Suzuki Ertiga ने टॉप टेन में पहला पायदान हासिल कर लिया है. इस गाड़ी से जुड़ी जरूरी बातें जानने के लिए आप नीचे तक हमारी खबर ध्यान से पढ़ सकते हैं.

Maruti Suzuki Ertiga की बिक्री बढ़ी

Maruti Suzuki Ertiga ने इस साल अक्टूबर महीने में 18785 यूनिट गाड़ियों की सेल कर रिकॉर्ड बना दिया. इससे ठीक एक साल पहले की बात करें तो अक्टूबर 2023 में Maruti Suzuki Ertiga को कुल 14209 नए ग्राहक मिले थे. इसके साथ ही हर साल के आधार पर इस बार गाड़ी की सेल में करीब 32 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली. इस गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल 13.03 लाख रुपये तक निर्धारित की गई है. अगर आप भी गाड़ी की खरीदारी का मन रखते हैं तो फिर मौके का फायदा उठा सकते हैं.

Maruti Swift की बिक्री में गिरावट

सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में Maruti Swift गाड़ी दूसरे स्थान पर है. इस बार Maruti Swift गाड़ी की बिक्री में करीब 15 फीसदी की गिरावट के साथ कुल 17539 यूनिक बिकी हैं. इसके साथ ही तीसरे स्थान पर बिक्री की सूची में Hyudai creta रही. इस गाड़ी की बिक्री में 34 फीसदी सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 17,497 यूनिट गाड़ी की बिक्री की. इसके अलावा चौथे नंबर पर बिक्री की लिस्ट में Maruti Brezza रही. 3 फीसदी सालाना की बढ़ोतरी के साथ कुल 16,565 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की. इस मामले में पांचवें पायदन पर Maruti Fronx रही. इसमें 45 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ 16429 यूनिट गाड़ी की सेल हुई, जो किसी राहत की खबर है.

जानिए दसवें नंबर रही कौन सी गाड़ी

बिक्री के मामले में छठे स्थान पर Maruti Baleno रही. इसकी बिक्री में 3 फीसदी की सालाना गिरावट के साथ 16083 यूनिट कार की सेल हुई. सातवें पायदान पर Tata Punch रही. इसमें 3 फीसदी सालान का इजाफा हुआ, जिसके साथ 15,740 यूनिट कार की सेल हुई. वहीं, 8वें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में Mahindra Scorpio रही. उस गाड़ी की सेल में 15 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 15670 यूनिट बिकी. इस मामले में 9वें स्थान पर Tata Nexon रही. 13 फीसदी की गिरावट के बाद के साथ कुल 14,759 यूनिट गाड़ी की सेल हुई. दसवें स्थान पर इस लिस्ट में Maruti Grand Vitara रही. 30 फीसदी सालाना बढ़ोतरी के साथ गाड़ी की 14083 यूनिट बिकी.

Recent Posts