नई दिल्लीः Tata Motors ने देशभर के साथ विदेशों में भी अपने वेरिएंट्स से शानदार पहचान बनाई. अब Tata Motors जल्द ही Nano Electric की लॉन्चिंग का प्लान बना रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अफवाहों की मानें तो Tata Motors की तरफ से Nano Electric को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है, जिसे लोगों के बीच शानदार रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है.
इस गाड़ी की रेंज (Range) और फीचर्स एकदम क्यूट रह सकते हैं. इतना ही नहीं गाड़ी का लुकऔर डिजाइन एकदम शानदार रहने की संभावना है, जो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है. Tata Nano Electric को कब लॉन्च किया जाएगा, अभी कंपनी की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह का दावा किया जा रहा है. इससे जुड़ी जरूरी बातें आप नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.
Tata Nano Electric से जुड़ी जरूरी बातें
Tata Motors की Nano Electric को मार्केट में शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है जो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है. गाड़ी की लंबाई- 3,164mm, चौड़ाई- 1,750mm, व्हील बेस- 2,230mm और ग्राउंड क्लीयरेंस- 180mm जैसे फीचर्स शामिल किए जाएंगे. इसके अलावा यह गाड़ी 4 सीटर रहने की संभावना है, जो सफर को आरामदायक बनाने का काम करेगी.
इस कार में आपके परिवार के चार लोग आसानी से बैठकर सफर कर सकते हैं। Tata Nano Electric वेरिएंट में 17 kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ने का काम किया जा सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रिपोर्ट्स के अनुसार, Nano Electric गाड़ी की बैटरी एक बार फुल चार्ज करने पर आराम से 200km तक रेंज दी जा सकती है. इसकी कीमत भी लिमिट में रहने की संभावना है, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह होगी.
Tata Nano Electric की कितनी हो सकती कीमत?
Tata Nano Electric का प्राइस लिमिट में रहने की संभावना है. सोशल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 4 लाख रुपये तक निर्धारित की जा सकती है. कंपनी इस पर शुरू में फाइनेंस प्लान भी देने का काम किया जा सकता है.
Note: Tata Nano Electric की लॉन्चिंग का दावा सोशल मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स के अनुसार किया गया है. कंपनी ने अभी ऐसा कुछ नहीं कहा है. दूसरी तरफ से Bharat Timesbull.com ने जानकारी के मकसद से आर्टिकल पब्लिश किया है. हमारा मकसद किसी भ्रमित करना नहीं जानकारी देना है.