नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की बढ़ती मांग के बीच अब Electric और CNG की डिमांड तेजी से बढ़ी हुई चल रही है. देश की नामी कंपनियां भी अपना Electric और CNG मॉडल बढ़ाने पर फोकस कर रही हैं. क्या आपको पता है कि Tata की तरफ से Curvv CNG की लॉन्चिंग जल्द होगी, जिस मॉडल को लोगों के बीच अच्छा समर्थन मिल सकता है.
CNG वेरिएंट को लोगों में काफी बढ़िया अवसर मिलने की संभावना है, जो किसी बढ़िया मौके की तरह है. Tata Curvv CNG का माइलेज (mileage) भी एकदम बढ़िया मिल सकता है, जो हर किसी के दिल जीतन के लिए काफी रहेगी. Tata Curvv CNG के वेरिएंट भी काफी शानदार रह सकते हैं. माना जा रहा है कि इस Tata Curvv CNG को साल 2025 में लॉन्चिंग कर सकती है.
Tata Curvv CNG के फीचर्स जीतेंगे दिल
Tata Curvv CNG के फीचर्स एकदम शानदार रहने वाले हैं, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है. गाड़ी में सेफ्टी के लिए कर्व में 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम शामिल किया गया है. इसके साथ ही EPS, ब्रेक असिस्ट, 3 पॉइंट सीट बेल्ट और डिस्क ब्रेक की सुविधा देखने को मिल सकती है.
आरामदायक के लिए Tata Curvv में 12.3 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी जोड़ने का काम किया जा सकता है. इसके साथ ही म्यूजिक लवर्स के लिए गाड़ी में 9 स्पीकर और JBL का वॉयस असिस्ट सिस्टम भी शामिल किया जा सकता है. गाड़ी में 10.25 इंच के डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (digital driver display) के साथ ऑफर करने का काम किया जा रहा है.
गाड़ी का इंटीरियर कैसा होगा
Tata Curvv के डिजाइन से लेकर इंटीरियर तक में किसी तरह का बदलाव नहीं होने वाला है. गाड़ी में ज्यादा माइलेज (mileage) की उम्मीद करते हैं उन्हें Curvv CNG का इंतजार करने की जरूरत होगी. भारत में टाटा कर्व CNG को इस साल के अंत तक या फिर अगले साल ऑटो एक्सपो में पेश करने का काम किया जा सकता है. इसके साथ ही गाड़ी की कीमत 10 लाख रुपये के आस-आस रहने की संभावना है. जानकारी के लिए बता दें कि भारत में अब CNG वेरिएंट की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है.