टाटा मोटर्स ने अपने सबसे डिमांडिंग कार टाटा कर्व को भारतीय बाजार में उतार दिया है। लोग इसके डायनेमिक और स्कूप डिजाइन के दीवाने होते जा रहें है। कंपनी ने जैसे ही इसको भारतीय बाजार में बिकने के लिए उतरा वैसे ही लोगों की हुजूम उतर पड़ी इसको खरीदने के लिए।

कंपनी का कहना है कि टाटा कर्व को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। टाटा ने टाटा कर्व दो पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में लॉन्च किया है। इससे पहले टाटा ने इसके इलेक्ट्रिक वर्शन को भीं लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपए हैट वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 17.69 लाख रुपए है।

कैसा है लुक

टाटा ने अपने कर्व को ने कूप डिजाइन में लॉन्च किया है जो की बॉक्सी डिजाइन से अलग मन जाता है साथ ही इसको मिड साइज सब की रेंज में रखा गया है। इस कार की एयरोडायनेमिक काफी अलग लगती है जो की इसको अधिक रफ्तार प्रदान करता है।

इसके कूप डिजाइन होने के साथ इसके व्हील्स का बड़ा होना तथा इसका ग्रांड क्लियरेंस इसको हवा के विपरीत तेजी प्रदान करता है जिसका असर इसके माइलेज पर भी पड़ता है। टाटा ने इसको दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें इलेक्ट्रिक वर्शन को वर्चुअल सनराइज पेट्रोल वर्शन के साथ गोल्ड एसेंस में लॉन्च किया है।

कैसा हैं अंदर का केबिन

टाटा का दावा है ही टाटा कर्व को कंपनी ने भारतीय फैमिली के लिए डिजाइन किया है को लंबे ड्राइव को पसंद करते हैं। साथ ही कंपनी ने बताया कि इसके इंटीरियर को प्रीमियम अपील के साथ मॉडर्न इंटीरियर से सजाया गया है। इसमें ग्राहकों को पैनोरमिक सनरूफ की फैसिलिटी दिभगई है जो इसको और भी आकर्षक बनाता है।

कैसा है पावर और परफॉर्मेंस

एटलस प्लेटफार्म पर बेस्ड टाटा की यह धांसू कर्व को कंपनी ने 3 अलग अलग इंजंस के साथ लोगों के लिए उतरा है। इसमें आपको 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन जो कि 120hp की पावर के साथ 170 Nm का टॉक जनरेट करता हैं। दूसरा 1.5 लीटर का डीजल जो कि 118hp का पावर साथ हीं 260nm का टॉक जनरेट करता है।

तीसरा 1.2 लीटर डायरेक्ट इंजन टर्बो पेट्रोल हाइपरियर इंजन जैसा दमदार विकल्प मिलता है जो की 125 hp का पावर तथा 225 nm का टॉक जनरेट करता है। इस जबरदस्त कार में आपको 7 स्पीड डुअल कल्च ऑटोमेटिक के साथ 6 स्पीड मैनुअल जैसा ऑप्शन मिल जाता है। आजतक के रिपोर्ट के मुताबिक यह अब तक का पहला और एकमात्र डुअल कल्च ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाला कार है।

कैसे हैं सेफ्टी फीचर्स

टाटा हमेशा से ही अपने ग्राहकों का ख्याल रखता आ रहा है इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने टाटा कर्व में भी बेहद अत्याधुनिक सेफ्टी फीचर्स ऐड किए हैं। इसमें आपको लेवल 2 के एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम की सुविधा मिलती है।

इस कार में आपको जबरदस्त 6 एयरबैग्स , 3 प्वाइंट ELR सीटबेल्ट, सीट बेल्ट फ्रीटेंशनर, 360 डिग्री वाला कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, चाइल्ड सेफ्टी एकं, स्टेबिलिटी कंट्री सिस्टम, JBL इन्फोटेनमेंट सिस्टम्स के साथ साथ अन्य फीचर्स भी इंक्लूड किए गए हैं जो कि इनको और भी ज्यादा एडवांस बनाता है।

Recent Posts