फेस्टिव सीजन में अब लोग गाड़ियों की खरीदारी को घरों से बाहर निकल रहे हैं. वैसे भी त्योहारी बेला में गाड़ियों की खरीदारी करना लोग शुभ समझते हैं, जिस मौके का लाभ आप भी उठा सकते हैं. बढ़ती डिमांड को देखते हुए ऑटो कंपनियों ने भी अपने वेरिएंट पर ऑफर देने शुरू कर दिए हैं. भारत की बड़ी ऑटो कंपनियों में गिने जाने वाली टाटा की तरफ से भी अब गाड़ी पर ऑफर दिया जा रहा है, जिस मौके का फायदा आप आराम से उठा सकते हैं.
टाटा कर्व एसयूवी पर अब फाइनेंस प्लान दिया जा रहा है, जिसका फायदा आराम से प्राप्त कर सकते हैं. इस गाड़ी को ग्राहक आराम से 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट जमा करने के बाद आपकी ईएमआई कितनी बंधेगी, यह सब नीचे जान सकते हैं.
Tata Curvv की कितनी कीमत?
धाकड़ ऑटो कंपनी की तरप से कर्व के वेस वेरिएंट के तौर पर स्मार्ट को ऑफर देने का काम किया जाता है. इस गाड़ी की कीमत 10 लाख रुपये एक्स शोरूम निर्धारित की गई है. इस गाड़ी को अगर दिल्ली में खरीदा जाता है तो करीब 70,000 रुपये का सड़क टैक्स और करीब 50,000 रुपये का इंश्योरेंस देने की जरूरत होगी. इसके बाद अब टाटा कर्व स्मार्ट ऑन रोड प्राइस करीब 11.20 लाख के करीब रहती है. आप तमाम शर्तों के साथ इसे खरदीने का काम कर सकते हैं.
जानिए कितनी भरनी होगी ईएमआई?
टाटा कर्व वेरिएंट को आप दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट जमा कर खरीदारी कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. गाड़ी की डाउन पमेंट के बाद ग्राहकों को लगभग 919546 रुपये को बैंक से फाइनेंस करवाने की जरूरत होगी. बैंक की तरफ से नौ फीसदी ब्याज के साथ सात साल के लिए 9.19 लाख रुपये दिए जाते हैं.
इसके बाद हर महीना 14795 रुपये EMI भरने की जरूरत होगी, जिससी किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. अगर आप 9.19 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं , तो सात वर्ष तक 14795 रुपये की ईएमआई भरने की जरूरत होगी. ऐसे में सात साल में आप Tata की इस SUV के लिए करीब 3.23 लाख रुपये बतौर ब्याज देने की जरूरत होगी. गाड़ी की कुल कीमत एक्स शोरूम, ऑन रोड और ब्याज मिलाकर करीब 14.42 लाख रुपये तक जाएगी.