Success Story of SDM Sangeeta Raghav : यूपी पीसीएस की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षा होती है। इस परीक्षा को हर साल कई लाख अभ्यर्थी देते हैं लेकिन कम कैंडिडेट ही इस परीक्षा को पहले अटेम्प्ट में क्लियर कर पाते हैं तो कुछ को इसे क्लियर करने में कई सारे अटेंप्ट देनें पड़ते हैं। इन्ही उम्मीदवारों में से एक नाम संगीता राघव का भी आता है जिन्होंने दूसरे प्रयास में इस परीक्षा को क्रैक कर लिया।
संगीता राघव यूपी पीसीएस परीक्षा की टॉपर बन चुकी हैं। सिविल सेवा की परीक्षाओं को कई उम्मीदवार बेहद कठिन परिस्थितियों का सामना करके इस परीक्षा को क्लियर करते हैं तो कुछ अभ्यर्थी अपना अच्छा खासा करियर छोड़कर इस परीक्षा की तैयारी करने में लग जाते हैं। एसडीएम संगीता राघव ने अपने पीएचडी की पढ़ाई को बीच में ही छोड़कर यूपीएससी करने की ठान लीं। उन्होंने इस परीक्षा को पास करने के लिए बहुत कठिन मेहनत कीं हैं। आइये आगे इस कॉन्टेंट में Success Story of SDM Sangeeta Raghav के बारे में जानते हैं।
SDM Sangeeta Raghav Biography and Educational Qualification
संगीता राघव हरियाणा के गुरुग्राम के शांति नगर की रहने वाली हैं। उनकी शुरुआती शिक्षा यहीं से हुई है। वो अपनी 12वीं तक की पढ़ाई देव समाज विद्या निकेतन स्कूल से की हैं। उसके बाद उन्होंने वहीं से राजकीय कन्या महाविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कीं। संगीता के पिता इंडियन नेवी से रिटायर्ड ऑफिसर रह चुके हैं और उनकी माता एक गृहिणी हैं। संगीता ने दिल्ली के इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री प्राप्त की हैं। उसके बाद उन्होंने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी JNU में पीएचडी में प्रवेश लिया। लेकिन उन्होंने बीच में ही अपनी पीएचडी के पढ़ाई को छोड़ दिया क्योंकि उनको सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करनी थी। संगीता राघव को पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान ही वर्ल्ड बैंक के प्रोजेक्ट पर भी काम करने का मौका मिला। इस जॉब के लिए वह नेपाल और हिमाचल प्रदेश में भी गई थीँ और उसी दौरान उन्होंने ठान लिया की वह जरुरतमंदो की हेल्प के लिए कुछ कोशिश करेंगी।
Success Story of SDM Sangeeta Raghav
वर्ष, 2017 में संगीता राघव ने पहली बार यूपीपीसीएस की परीक्षा दी थीं लेकिन इस परीक्षा में वह असफल रहीं। फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी बल्कि और ज्यादा मेहनत करने के ठानी। वह 12 से 13 घंटे तक पढ़ाई करने लगीं। वर्ष 2018 में संगीता राघव ने ना सिर्फ UP PCS परीक्षा क्वालीफाई कीं बल्कि उन्होंने Rank 2 स्थान हासिल करके टॉपर बन गयीं। संगीता राघव इस समय एसडीएम बन चुकी हैं। संगीता राघव स्टूडेंट्स को कहती हैं कि अपनी तैयारी के समय अपने आसपास सकारात्मक विचारों वाले लोगों को रखना चाहिए कैंडिडेट को योग और मेडिटेशन करने के लिए भी समय निकालना चाहिए और अपने पढ़ाई पर फोकस करना चाहिए।