Vastu Tips: वास्तु शास्त्र कितना महत्वपूर्ण है ये बताने कि जरूरत शायद ही हमें पड़े। ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे कि किन आसान से उपायों को अपना कर के आप गृह कलेश से बच सकती हैँ। दरअसल, अगर आपके घर में लगातार लड़ाई झगड़ा होता रहता है चाहे वो भाई – भाई के बीच हो, भाई बहन के बीच में हो या पति पत्नी के बीच ही क्यों न हों।

इन वास्तु उपायों को अपनाकर के आप रोजमर्रा कि लड़ाई झगड़े से काफी हद तक आराम पा सकते हैँ। जैसे कि नमक का टुकड़ा जिन व्यक्ति कि लड़ाई होती है, उनके पिलो के नीचे रख दें। कुछ दिनों के बाद आप स्वयं से ही अंतर देखना शुरू कर देंगे।

वास्तु के अनुसार मानें तो यदि आपके घर में कोई सदस्य बहुत ही ज्यादा बीमार हो जाता है या बीमार रहता है। इसके अलावा जिन भी बच्चों को नजर लगने का खतरा काफी ज्यादा होता है। उन लोगों को अपने सिरहाने के पास सदैव एक कटोरी सेंधा नमक कि जरूर रखनी चाहिए।

वहीं, इस बात का भी खास ख्याल रखें कि सिरहाने के पास दिशा उत्तर कि ओर होनी चाहिए। ऐसा अगर आप करेंगे तो देखेंगे कि घर का मरीज धीरे धीरे करके ठीक होने लग जाएगा और फिर पूर्ण तरह से गंभीर से गंभीर बीमारी से भी उबर आएगा।

नमक से जुड़े अन्य उपायों के बारे में यहाँ जानिए:

संध्या के समय भूलकर भी कभी भी किसी व्यक्ति को नमक नहीं देना चाहिए। अगर ऐसा आप करेंगे तो आर्थिक समस्या छा जाएगी।

नमक का जितना यूज़ हो उतना ही इस्तेमाल करें, वरना दिन प्रतिदिन आर्थिक समस्या बढ़ती ही चली जाएगी।

बाथरूम में नमक के टुकड़े को रखें, हर प्रकार कि आर्थिक समस्या से आराम मिलेगा।

वहीं, अगर जिस व्यक्ति कि शादी नहीं हो रही है, उसे पानी में एक चम्मच नमक डाल के रोजाना स्नान करना चाहिए। इस वास्तु उपाय से उस व्यक्ति कि शादी न हो पाने का कारण खत्म हो जाएगा।

वहीं, जिस व्यक्ति को सोते समय बहुत ही ज्यादा बुरे – बुरे और भयानक से सपने रोजमर्रा आते हैँ, उन व्यक्तियों को अपने सिरहाने के पास एक टुकड़ा नमक का रख के सोना चाहिए। ये समस्या भी दूर हो जाएगी।

Recent Posts