Sarkari Naukari : Chhattisgarh CGPSC Police Bharti 2024 का नोटिफिकेशन उम्मीदवारों के लिए जारी कर दिया गया है। इसमें एसआई और प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा।

इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया 23 अक्टूबर, 2024 से शुरु हो चुकी है और इसमें आवेदन करने की लास्ट डेट 21 नवंबर, 2024 है। इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 22 से 24 नवंबर तक उम्मीदवार अपने फार्म में करेक्शन कर सकते हैं। आगे आर्टिकल में Chhattisgarh  CGPSC Police Bharti 2024 की शैक्षिक योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया और इससे संबंधित जरुरी डिटेल्स को जानते हैं।

Chhattisgarh CGPSC Police Bharti 2024 Vacancy Details

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) में कुल 341 पदों की भर्ती निकली है। इस वैकेंसी में सब इंस्पेक्टर के 278 पद, सूबेदार के 19 पद, सब इंस्पेक्टर विशेष शाखा के 11 पद, प्लाटून कमांडर के 14 पद, एसआई फिंगरप्रिंट के 4 पद और इससे संबंधित कई अन्य पद शामिल हैं। इस वैकेंसी में महिला और पुरुष दोनों ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

Chhattisgarh CGPSC Police Bharti 2024 Educational Qualification

CGPSC के इस वैकेंसी में एसआई, सूबेदार, एसआई विशेष शाखा और प्लाटून कमांडर पदों में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा एसआई कंप्यूटर और एसआई साइबर क्राइम पदों के लिए उम्मीदवार के पास बीएससी या बीएसस कंप्यूटर साइंस की डिग्री होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन को पढ़ें।

Chhattisgarh CGPSC Police Bharti 2024 Age Limit

Chhattisgarh  CGPSC के इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में छूट दी गई है। उम्मीदवार की गणना 1 जनवरी, 2024 के आधार पर की जाएगी। आयु सीमा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन को चेक करें।

Chhattisgarh CGPSC Police Bharti 2024 Application Process

उम्मीदवार नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप से Chhattisgarh  CGPSC Police Bharti 2024 में आवेदन कर सकते हैं।

1- सबसे पहले आप CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर आएं।

2- फिर होम पेज पर दिए गए “Online Application” टैब पर क्लिक करें।

3- उसके बाद मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करें और अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।

4- फिर अपने कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

Chhattisgarh CGPSC Police Bharti 2024 Selection Process

CGPSC के इन सभी पदों पर कैंडिडेट का चयन प्रारंभिक परीक्षा, PET, PST और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। अभी परीक्षा का डेट जारी नहीं हुआ है। CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का डेट जारी कर दिया जाएगा।

Official Website : Click Here

Chhattisgarh  CGPSC Police Bharti 2024 Notification : Click Here

Recent Posts