भारत में रॉयल एनफील्ड बाइक का क्रेज तो आपने देखा ही होगा ऐसे में अब कंपनी ने एक और धमाका करने का निर्णय लिया है। रॉयल एनफील्ड अपने बुलेट लवर्स के लिए कल बड़ा धमाका करने जा रही है।

रॉयल एनफील्ड अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को 4 नवंबर को दुनिया के सामने पेश करेगी जिसका इंतजार रॉयल एनफील्ड लवर काफी समय से इंतजार कर रहें है। कंपनी ने इसको EICMA 2024 के इवेंट में पेश करना का निर्णय लिया है।

इस शानदार बाइक को क्लासिक इलेक्ट्रिक कहा जा रहा है जिसपर फ्लाइंग टैग भी लगा हो सकता है। कंपनी ने इसकी एक फोटो लीक हुई थी। फोटो में यह देख जा सकता है ही बाकी के बुलेट के मुकाबले इसमें अलग सा डिजाइन और फीचर्स हो सकते हैं।

रॉयल एनफील्ड के इलेक्ट्रिक बाइक का टेस्ट म्यूल में पहले ही स्पॉट हो चुका है। इस फोटो में आप रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक का प्रोटोटाइप देख सकते हैं। इस बाइक की फोटो MCN ने शेयर की है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको राउंड LED हेडलाइट और इसके साथ आपको पतला और लो स्लांग बिल्ड आसानी दे दिख जाता है।

इस बाइक में आपको एडजस्टेबल लीवर की सुविधा मिलती है। इस बाइक में आपको टर्न इंडिकेटर इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल के बगल में मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको गार्डर फोर्क्स, रोड बायस्ड टायर्स में आपको एलॉय व्हील्स के अलावा आपको रियर फेंडर मिल जाता है। मिरर की बात करें तो इसमें आपको क्लासिक 350 की तरह ही रियर व्यू मिरर मिल जाता है।

रॉयल एनफील कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी पैक के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है कि इसमें कितने पावर का बैटरी लगा हुआ है। इस बाइक में आपकोंकाई जगह पर एल्यूमिनियम का इस्तेमाल देखा जा सकता है जैसे कि इसके फ्रंट फोर्क्स, मेन फ्रेम और स्विंग आर्म में आसानी दे दिख जाता है।

इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में लोगोंको अपेक्षाओं के अनुकूल 1.50 लाख रुपए तक होने की संभावना है। इसके लिए एक और बड़ी बात होगी कि ये ओला से पहले अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को पेश कर रहा है।

क्या होगी एक्सपेक्टेड फीचर्स

रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक के डिजाइन की बात करें तो यह पहले भी लीक हो चुकी है। इसके मुताबिक इसमें बाइक में आपको बाबर के जैसे फर्म फैक्टर देखने को मिल सकती है।बाइक में आपको एक पीलियन के साथ ट्रैवल करने की सुविधा होगी।

इसका बाइक का चेचिस डिजाइन पूरी तरह से नया होगा। इस बाइक में आपको फ्यूल टैंक एरिया पर आपको लूपिन फ्रेम प्रोडक्शन देखने को मिल सकता है। जब यह बाइक पेश की जाएगी तो इसका ओवरऑल लुक हार्ले डेविडसन की तरह लग सकता है।

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके बैटरीपैक के लिए एक फ्रेम का इस्तेमाल किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक बाइक में बैटरी कवर और मोटर दोनों को ऐसे फिट किया जायेगा की वह एक दूसरे के पास रहें। इस तरह का मैकेनिज्म का प्रयोग अकसर हार्ले डेविडसन की बाइक में देखा जाता है।

इस बाइक में आपको फ्रंट और रियर दोनों साइड में डिस्क ब्रेक मिल सकते हैं जो की पूर्णतः ABS पर आधारित हो सकते हैं। इमेज के अनुसार इसमें एक मोनोशॉक है जो की स्विंगआर्म के ऊपरी हिस्से में एलाइनमेंट किया गया है।

Recent Posts