Diwali 2024 Vastu Upay: दीवाली का शुभ त्यौहार 31 अक्टूबर को धूम धाम के साथ मनाया जाएगा, ऐसे में सब लोग प्री प्रेपरेशन यानि कि अभी से ही घर कि साफ सफाई के कार्यो में लगे हुए हैँ। वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि माने तो दीपावली के त्यौहार के पहले साफ सफाई करने से माँ लक्ष्मी जी कि कृपा तो बरसती ही है। साथ ही साथ हर तरह के वास्तु दोष भी दूर हो जाते हैँ। वहीं, यदि वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो घर में रखी कुछ ऐसी चीजें भी होती हैँ, जिन्हें आर्थिक सम्पन्नता और सुख समृद्धि के लिए ठीक नहीं माना जाता है। इसलिए इन्हें दीपावली से पहले ही घर से बाहर कर देना चाहिए।
जानिए कि कौन सी हैँ वो चीजें:
बंद घड़ी
यदि आपके घर के भीतर खराब या बंद घड़ी रखी है तो दीपावली से पहले ही इन्हें घर से बाहर कर दें। वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो घर में अगर बंद घड़ी रखते हैँ तो जीवन में कई तरह के कष्ट आते हैँ। इसलिए जीवन में सभी समस्यायों से मुक्ति पाने के लिए बंद घड़ी को घर से आज ही बाहर कर दें।
जंग लगा हुआ लोहा
ज्यादातर घरों कि छत या स्टोर रूम में लोहे का ओल्ड आइटम इधर उधर ही पड़ा रहता है, इस पर रखे रखे ही जंग लगना शुरू हो जाता है। वहीं, घर पर पड़े जंग लगे हुए लोहे से वास्तु दोष लगने लगता है। इसके अलावा शनि देव जी का प्रकोप तक बढ़ जाता है।
देवी देवताओं कि टूटी और खंडित मूर्तियां
सभी के घरों में पूजा पाठ होता है और देवी देवताओं कि मूर्तियां रखी हुई होती हैँ। लेकिन खंडित मूर्तियों को घर में भूल कर भी नहीं रखना चाहिए क्युंकि देवी देवता क्रोधित हो जाते हैँ। इसलिए दीवाली से पहले इन्हें बाहर कर दें।
टूटा हुआ कांच
अक्सर घरों में ऐसा होता है कि सामान चटक जाता है या टूट जाता है स्पेशली कांच या मिट्टी का तो इसे घर के भीतर ही कहीं रख देते हैँ, लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा करने से वास्तु दोष लग सकता है। इसलिए इस दीवाली इन्हें घर से बाहर कर दें।