Lucky Plants: अगर आप ज्योतिष शास्त्र को मानते हैँ तो कुछ पेड़ पौधे ऐसे होते हैँ जो बहुत ही ज्यादा अच्छे माने जाते हैँ, साथ ही साथ ये काफी ज्यादा शुभ भी होते हैँ। इन पौधों को घर के भीतर लगाने से हर तरह कि जीवन में आने वाली समस्या भी दूर हो जाती है। वहीं, इन पौधों कि खास बात ये है कि न केवल ये हवा को शुद्ध करते हैँ बल्कि हर तरह कि नेगेटिविटी और कलेश भी दूर हो जाते हैँ। इसलिए घर के भीतर इन पौधों को लगाना काफी ज्यादा चमत्कारिक माना जाता है।

ऐसे में जानते हैँ कि हम कौन से पेड़ पौधों कि बात कर रहे हैँ:

अपराजिता का पौधा

बहुत से कम लोगों को ये मालूम है कि अपराजिता का पौधा तुलसी के पौधे के सामान ही शुभ और अच्छा होता है। इस पौधे कि बेल का लाभ लेने के लिए आप इसे अपने घर के पूर्व, उत्तर, उत्तर पूर्व दिशा कि ओर लगा सकते हैँ। इस पौधे का रिश्ता माना जाता है कि माँ लक्ष्मी जी से सीधे तौर पर होता है। साथ ही आर्थिक तंगी भी इस पौधे को लगाने से दूर हो जाती है।

मनी प्लांट

मनी प्लांट का घर में होना भी किसी यश से कम नहीं है। मनी प्लांट इसके नाम से ही पता चलता है कि ये पौधा व्यक्ति को धनी बनाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस पौधे का सीधा सम्बन्ध भौतिक सुख सुविधाओं के स्वामी शुक्र गृह से होता है। इसलिए मनी प्लांट को काफी ज्यादा शुभ माना जाता है।

स्पाइडर प्लांट

स्पाइडर प्लांट को लगाने से भी व्यक्ति को एक से बढ़कर एक फायदे मिलते हैँ। इस पौधे कि खास बात एक और है कि आप इसे किसी भी दिशा कि ओर लगा दो ये हर दिशा में शुभता ही फैलाता है। इस पौधे के घर के आस पास होने से हवा काफी ज्यादा शुद्ध होती है। साथ ही ये पौधा कई सारी बीमारियों को भी नष्ट कर देता है। कार्य क्षेत्र से लेकर घर द्वार में कोई समस्या चल रही हो तो स्पाइडर का पौधा जरूर लगाएं।

तुलसी जी का पौधा

हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे को काफी ज्यादा अच्छा और शुभ माना गया है। अगर आप अपने घर में उत्तर दिशा कि ओर तुलसी के पौधे को लगाते हैँ तो ये दो गुना तक फल प्रदान करता है। वहीं, तुलसी के पौधे कि खास बात ये है कि हर तरह कि नेगेटिविटी को भी ये जड़ से खत्म कर देता है। घर में माँ तुलसी जी का पौधा होने से सौभाग्य खुलता है, इसलिए इसके पौधे को श्रीतुलसी भी कहा जाता है।

Recent Posts