Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में कई सारी ऐसी चीजें बताई गई हैँ, जिन्हें अगर व्यक्ति अपने जीवन में कथित तौर पर मानाने लग जाता है तो उसे जीवन में आगे बढ़ने से और मन चाही मंजिल हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता है। वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि किस तरह से आप सुख समृद्धि और जीवन में खुशहाली कि प्राप्ति कर सकते हैँ। खास बात ये है कि इसके लिए कुछ करना भी नहीं है बस मोर के पंखो को अपने घर के भीतर लगाना है। मोर के पंखो को घर के भीतर लगाने से पॉजिटिविटी का संचार दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जाएगा।
इस ओर रखें मोर का पँख
वास्तु शास्त्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि घर के पूजा स्थल पर मोर का पँख रखना बहुत ही ज्यादा अच्छा और शुभ होता है। साथ ही व्यक्ति के जीवन में कभी भी धन कि समस्या नहीं होती है और जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहती है। साथ ही पॉजिटिव एनर्जी का संचार भी बना रहता है।
कभी नहीं होगी जीवन में पैसों कि कमी
वैसे तो अपने घर के मंदिर में तो मोर के पँख रखे ही साथ ही साथ मोर के पँख को धन के स्थान में भी रख सकते हैँ। यदि आप ऐसा करेंगे तो धन के देवता कुबेर जी और माँ लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा। साथ ही साथ जीवन में पैसों कि तंगी का शिकार भी नहीं होंगे।
मोर का पँख लगाते समय इन बातों का भी रखें खास ख्याल
अगर वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो मोर का पँख रखने के लिए घर के दक्षिण और पूर्व दिशा को सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। वहीं, एक बात का ध्यान और रखें कि मोर के पँख को ध्यान से लगाएं क्युंकि इसके गिरने से नेगेटिविटी आ सकती है।
हर तरह कि बीमारियां हो जाती हैँ दूर
वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो मोर के पँख को रखने से इतनी शुभता आती है कि जीवन से हर प्रकार कि नकारात्मक शक्ति नष्ट हो जाती है। वहीं, किसी घर में अगर कोई व्यक्ति बीमार रहता है तो उस घर में खास तौर पर मोर के पँख को मुख्य द्वार में जरूर लगाएं।