नई दिल्लीः आधुनिक जमाने में अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं तो फिर तमाम काम बीच में अटक जाते हैं. जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. क्या आपको पता है कि अब आप अपने बच्चों का पैन कार्ड बनवा सकते हैं जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. पैन कार्ड को लेकर सरकार की तरफ से कई बड़े नियम बनाए गए हैं.
अब तो आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए भी पैन कार्ड की जरूरत होती है. आप 18 वर्ष से कम उम्र के लोग भी अपना पैन कार्ड बनवाकर परेशानी का हल कर सके हैं. इसके लिए आप नीचे तक आर्टिकल पढ़कर जरूरी बातें जान लें.
बच्चे भी बनवाएं पैन कार्ड
आयकर अधिनियम की धारा 160 के अनुसार, अपने बच्चे के लिए पैन कार्ड बनवाने का काम कर सकते हैं. ‘Minor PAN Card’कहा जाता है. इस पैन कार्ड को इस्तेमाल करने की अनुमति माता-पिता के पास ही रहती है. माता-पिता की मर्जी से ही पैन कार्ड का यूज कर सकते हैं. अगर आप बच्चे का पैन कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं तो इसका प्रोसेस भी बहुत आसान होने वाला है.
आसान प्रोसेस से आप यह काम कर सकते हैं. बच्चे के पैन कार्ड पर फोटो नहीं लगा होता है. बच्चे के पास पैन कार्ड होने के कई सारे फायदे हैं। आयकर विभाग के अनुसार कोई भी नाबलिग पैन कार्ड बनवा सकता है। इसके लिए कोई नियम नहीं है। हालांकि जब बच्चे की उम्र 18 वर्ष हो जाती है तो उसे अपडेट करवाना जरूरी होता है।
फटाफट जानें ऑनलाइन
आपको सबसे पहले गूगल पर NSDL सर्च करें और पहले लिंक Online PAN application पर टैप करने की जरूरत होगी.
इसके बाद पैन एप्लिकेशन ओपन होने के बाद “New PAN- Indian Citizen टाइप चुनें,इसके बाद कैटेगरी में ‘इंडिविजुल’ सेलेक्ट करने की जरूरत होगी.
इसके बाद एप्लिकेंट इन्फॉर्मेंशन में पूरा नाम, DOB, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी डिटेल भरने की जरूरत होगी.
अब कैप्चा फिल करें और सबमिट करना होगा.
इसके बाद लोगों के सामने एक टोकन नंबर ओपन होगा. नोट कर लें और Continue with PAN Application Form पर क्लिक करने की जरूरत होगी.
इसके बाद 3 नंबर पर Forward application documents physicallyको सिलेक्ट करना होगा.
फिर आधार कार्ड के आखिरी 4 अंक और नाम दर्ज करें और पहले से फिल पूरी करना होगा. कई नई डिटेल भी यहां फिल करने की जरूरत होगी.
फिर नेक्स्ट करना होगा. यहां पेरेंट डिटेल, इनकम डिटेल और डॉक्युमेंट सबमिट करना होगा.
सारे स्टेप पूरे हो जाएंगे तो आखिर में सबमिट करने का विकल्प होगा. इसके लिए 107 रुपये का शुल्क लिया जाता है.
जरूरी कागजात
आधार कार्ड
राशन कार्ड
पोस्ट ऑफिस पासबुक
डोमिसाइल सर्टिफिकेट.