Home Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में आज हम आपको बतायेंगे यदि खिड़की यानि कि विंडो के सामने किसी तरह कि कोई डिश, एंटीना या किसी भी प्रकार कि वस्तु लगी हुई  होती है तो इसका क्या साइड इफ़ेक्ट होता है। यदि वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो घर में स्पेशली खिड़की के पास में तो कभी किसी भी तरह का एंटीना, डिश या इस तरह कि चीजें बिलकुल भी लगी हुई नहीं होनी चाहिए। पहला कारण तो सेहत के ऊपर पड़ता है कि इसकी नेगेटिव एनर्जी सीधे मेन्टल हेल्थ और शारीरिक सेहत को डैमेज करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है।

वहीं, इनसे हार्मफुल रेडीएशन निकलते हैँ, जो बॉडी के लिए बिलकुल भी अच्छे नहीं माने जाते हैँ।

इसके अलावा घर के दरवाजे या खिड़की कभी भी टूटे फूटे नहीं होने चाहिए। क्युंकि धन कि देवी माँ लक्ष्मी जी को वास्तु के अनुसार टूटी फूटी चीजें बिलकुल भी पसंद नहीं होती हैँ। ऐसे में वे क्रोधित होकर वहां से चली जाती हैँ। अगर व्यक्ति के घर में किसी भी प्रकार का कोई टूटा फूटा खिड़की या दरवाजा है तो उसे हांथों हाथ ठीक करवा लें।

साथ ही इन जरूरी बातों का भी रखें खास तौर पर ध्यान

आप अपनी खिड़कियों को इस तरह ही बनवाएं कि वो हमेशा अंदर कि ओर खुलें न ही बाहर कि ओर को। इसके अलावा खिड़की या दरवाजे से आवाज आती है तो ये भी बिलकुल भी शुभ नहीं माना जाता है।

अगर खिड़की या दरवाजे खोलते या बंद करते समय आवाज करते हैँ तो उस घर में नेगेटिविटी और बीमारियों को बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। इसलिए भी इन्हें लगे हाथ ठीक करवा ही लेना चाहिए। वहीं, दरवाजे और खिड़की कि आवाजे कई बार व्यक्ति को बहुत ज्यादा इर्रिटेट कर देती है, जिससे व्यक्ति का स्वाभाव चिड़चिड़ सा हो जाता है।

यदि बच्चों के स्टीडी रूम के पास से ही या उनके खिड़की के सामने से इस तरह के तार या एंटीना गए हैँ तो इन्हें आज ही चेंज करवा दें। अगर नहीं करवा सकती हैँ तो बच्चों के रूम को ही बदल दें, ताकि इनसे निकलने वाली तारों से कोई साइड इफेक्ट्स बच्चों के ऊपर न पड़े और वो स्वस्थ रहें।

 

Recent Posts