Home Vastu Tips: अक्सर आपने भी देखा होगा कि हाथ में पहनने वाली घड़ी को हम लोग कहीं भी उठा के रख देते हैँ, इस बात का ध्यान भी नहीं देते हैँ कि कलाई में पहनने वाली घड़ी को हम कहाँ रख रहे हैँ और कहाँ नहीं। हम में से कुछ लोग तो इसे अपने पिलो के नीचे ही रख के सो जाते हैँ, लेकिन तकिये के नीचे घड़ी रख के सोना बहुत कम लोगों को पता है कि अशुभ होता है।

दरअसल, तकिये के नीचे घड़ी रख के क्यों नहीं सोना चाहिए इसके पीछे एक साइंटिफिक रीजन भी है और वो ये है कि घड़ी हमारे माइंड और हार्ट में एक तरह का बुरा असर डालती है। जिससे कि घर के चारों ओर नेगेटिविटी फ़ैल जाती है। जो कि हमारे मन कि शांति को पूरी तरह से भंग कर देती है। साथ ही विचारों को भी एक दम नेगटिव बना देती है। इसलिए ध्यान में रखें कि कलाई में पहनने वाली घड़ी को भूलकर भी पिलो के नीचे रख के न सोएं।

 

ऐसे में अगर वास्तु शास्त्र कि मानें तो व्यक्ति के घर में तररकी नहीं हो पा रही है और अगर आप किसी भी तरह कि आर्थिक सफलता प्राप्त नहीं कर पा रहे हैँ तो एक बहुत ही ज्यादा सरल उपाय आपकी काफी हद तक सहायता कर सकते हैँ। ऐसा करने से आपके घर कि स्थिति लगातार बेहतर होती जाएगी। वहीं, घड़ी के माध्यम से भी आप अपनी घर कि वास्तु स्थिति में काफी हद तक सुधार लेकर के आ भी सकते हैँ।

यदि वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो अंडाकार, चौकोर, गोल घड़ी हाथ में पहनी जाने वाली घड़ी को बांधना चाहिए। इसके पीछे का कारण है कि ये चारों ओर पॉजिटिविटी फैलाती हैँ। इसलिए ज़ब भी घड़ी खरीदें तो वो इसी शेप कि हो।

इसके अलावा अगर आप अपने घर में पेंडुलम वाली घड़ी पहनते हैँ, तो भी बहुत ही ज्यादा लाभ देखने को मिलता है। क्युंकि कहा जाता है कि दीवार में पेंडुलम वाली घड़ी हर बुरे से बुरे समय को दूर कर देती है। वहीं, समय अच्छा रहता है और जीवन में आने वाली सभी कष्टों और समस्याओं से छुटकारा मिलती है।

Recent Posts