Vastu Tips: यदि आप भी अपने घर में सुख, समृद्धि और शांति लेकर के आना चाहते हैँ तो वास्तु शास्त्र में इनके बारे में डिटेल में जानकारी दे रखी गई है। वहीं, कुछ कार्य ऐसे हैँ जिनके लिए ये कहा जाता है कि खासतौर पर इन कार्यों को शाम के समय भूल कर भी नहीं करना चाहिए, वरना माँ लक्ष्मी जी क्रोधित हो जाती हैँ। साथ ही घर के चारों ओर गंदगी ही गंदगी फ़ैल जाती है।
ऐसे में जानिए कि कौन से ऐसे कार्य हैँ जिन्हें शाम के समय भूलकर भी नहीं करने चाहिए:
तुलसी जी में न चढ़ाएं ज़ल
शाम के समय में तुलसी जी में भूल कर भी ज़ल नहीं चढ़ाना चाहिए। साथ ही इसके पत्तों को तोड़ना भी काफी ज्यादा अशुभ होता है। ऐसा करने से धन कि देवी माँ लक्ष्मी जी अत्यन्त क्रोधित हो जाती हैँ।
शाम के समय न सोएं
शाम के सोना भी बहुत ही ज्यादा नुकसान दायक माना जाता है। मान्यता है कि जो लोग शाम के समय सोते हैँ, उनके घर से देवी लक्ष्मी जी क्रोधित होकर चली जाती हैँ।
शाम के समय न लगाएं झाड़ू
बड़े बुजुर्गों का भी यहीं कहना और मानना है कि शाम के समय कभी भी झाड़ू नहीं लगानी चाहिए। वरना माँ लक्ष्मी जी क्रोधित हो जाती हैँ और नाराज होकर घर से चली जाती हैँ।
भूल कर भी न दें उधार में पैसा
यदि वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो खास तौर पर शाम यानि कि संध्या के समय पैसों का लेन देन बिलकुल नहीं करना चाहिए। जैसे ही सूरज डूब जाए न ही किसी को धन दें और न ही किसी से आर्थिक मदद लें।
भूल कर भी न करें इस समय में दान
सनातन धर्म के मान्यताओं के अनुसार भूल कर भी शाम के समय में दूध, हल्दी, दही सहित अन्य खट्टी चीजों को दान नहीं करना चाहिए। क्युंकि ये आपकी आर्थिक स्थिति को पूर्ण तरह से तहस नहस कर सकती हैँ।
शाम के समय घर के मुख्य दरवाजे के आगे अगर दिया जलाते हैँ तो ध्यान रखें कि ज़ब तक रात पूर्ण तरह से नहीं हो जाती है, तब तक दिया बुझना नहीं चाहिए।