हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसके पास एक थार गाड़ी हो, लेकिन पैसों की किल्लत के चलते यह सब पूरा नहीं हो पाता है. सोशल मीडिया के जमाने में आए दिन नई-नई तकनीकी वायरल होते रहती है, जो हर किसी के आकर्षण का केंद्र बन जाती है. एक शख्स थार का मालिक बनने का सपना देखा था, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर थी.

फिर शख्स ने दिमाग लगाया कि क्यों ना अपने हाथों से ही थार गाड़ी को निर्मित कर दिया जाए. शख्स ने अपने हाथों से मिनी थार बना डाली, जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एक व्यक्ति के हाथों से निर्मित की गई थार देखने में बहुत ही आकर्षक लग रही है. शख्स सीट पर बैठकर थार की सवारी कर रहा है. इस टेक्निक की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे, जो बेहद आकर्षक है. आपने मिनी थार देख ली तो सच में तारीफों के पुल बांधने लगेंगे.

बहुत कम लागत में बना डाली थार गाड़ी

यूपी के जिला आजमगढ़ के गांव बिजौरा निवासी प्रवेश मौर्य ने हाथों से मिनी थार बनाकर सबको हैरान कर दिया. प्रवेश मौर्य पेशे से एक मैकेनिक हैं, जिन्होंने कड़ी मेहनत और लगन के दम पर अपना सपना पूरा करने के लिए 8 महीने में मिनी थार बना डाली. इस थार को बनाने के लिए शख्स ने 2.5 लाख रुपये खर्च किए.

दरअसल, मैकेनिक का सपना था कि वो थार खरीदकर सड़कों पर चला सके. पैसों की कमी के चलते शोरूम से खरीदने में असमर्थ था, जिसके बाद मैकेनिक के दिमाग में यह बड़ा आइडिया आया. प्रवेश मौर्य के द्वारा बनाई ई-कार एक बार चार्ज होने पर मैक्सिमम 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 100 किलोमीटर तक आराम से चल सकती है, जिससे किसी तरह की परेशानी हीं है.

मिनी थार से आप भी आरामदायक सवारी करने का सपना पूरा कर सकते हैं. मिनी थार को निर्मित करने में तकनीक का इस्तेमाल करते हुए गियर भी लगा रखा है. इससे यह गाड़ी हैवी लोड को उठाकर आसानी से चल सके.

मैकेनिक ने दी बड़ी जानकारी

आजमगढ़ निवासी प्रवेश मौर्य ने गाड़ी को बनाने के पीछे अपनी ख्वाहिश और जरूरत पूरी करने का मकसद है. वे कम रुपये खर्च करके ही गाड़ी को बनाकर तैयार करना चाहते थे. इसलिए दिमाग में बैटरी वाली थार का आइडिया आया. इसलिए उनके दिमाग में बैटरी वाली थार बनाने का आइडिया आया.बात चीत में मैकेनिक ने बताया कि गाड़ी में मोटर और कंट्रोलर ई-रिक्शा का यूज किया गया है, जिससे गाड़ी अधिक से अधिक दूरी तय कर सके. इतना ही नहीं गाड़ी में एलईडी बल्ब का भी इस्तेमाल करने का काम किया गया है, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है.

Recent Posts