मारुति सुजुकी ने अपने सबसे ज्यादा सेल होने वाली कार स्विफ्ट को नए अंदाज में लॉन्च किया है। कंपनी ग्राहकों को हमेशा ही सरप्राइस करती रही है और कस्टमर्स को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है।ग्रैंड वितर और बेलेनो जैसे हाचबैग जैसे दमदार सब के बाद कंपनी ने स्विफ्ट के लिमिटेड एडिशन को लॉन्च कर दिया है।
कितना मिलता है कॉम्प्लीमेंट्री ऑफर
मारुति सुजुकी ने अपने सबसे किफायती कार स्विफ्ट ब्लिट्ज एडिशन को अपने ग्राहकों को 39500 रुपए का कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेसरी पैकेज का ऑफर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह एक्सेसरी पैकेज इसकी लोकप्रिय हाचबैग में कॉस्मेटिक अपडेट और आधुनिक फीचर्स के साथ लेकर आई है।
लुक और डिजाइन कैसा है
मारुति कंपनी ने मारुति स्विफ्ट ब्लिट्ज एडिशन को ग्राहकों के लिए दो वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें VXi और वसी(O) आते हैं। मारुति स्विफ्ट ब्लिट्ज एडिशन हाचबैग के रेगुलर वर्शन को स्टैंडर्ड एक्सेसरीज के अलावा स्पेशल एडिशन में अलग से आपको नया एक्सेसरीज पैकेज के तहत ग्रिल गार्निश, एलईडी फॉग लैंप और फ्रंट और रियर साइड में साइड प्रोफाइल के लिए अंडरबॉडी स्पॉइलर मिल जाते हैं जो की इसको और भी आकर्षक बनती है। इस कार में आपको क्लैडिंग, विंडो फ्रेम कीट ,डोर वाइजर और ब्लैक रूफ स्पॉइलर भी ने एडिशन में मिलता है।
कैसा होगा इनटीरियर और फीचर्स
मारुति स्विफ्ट ब्लिट्ज एडिशन में आपको रेगुलर फ्लोर मत के साथ अलग और नए सीट कवर्स मिलते है जो की पहले की तुलना में अलग है। नए स्विफ्ट ब्लिट्ज एडिशन में 9 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो राइड के दौरान मन को लुभाए रखता है। इसमें आपको अलग से क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम जो की ऑटोमेटिक है उसका भी आनंद मिलता है। इस कार में आपको पहले के स्विफ्ट से कुछ ज्यादा फीचर्स ऐड किए गए हैं।
कैसा है इंजन और पावर
मारुति सुजुकी ने अपने स्विफ्ट ब्लिट्ज में आपको एक्सेसरीज पैकेज के द्वारा किया गया बदलाव कॉस्मेटिक और फीचर्स तक ही सीमित रखा गया है। इसके मैकेनिकल तौर पर कोई भी बदलाव नहीं किया गया है यानी कि इसमें आपको रेगुलर स्विफ्ट की तरह ही सब कुछ देखने को मिलेगा। इस कार को कंपनी में दोनो वेरिएंट पेट्रोल ओनली और पेट्रोल सीएनजी में लॉन्च किया है। इसको आप 1.2 लीटर के 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन जो को 82 hp का पावर तथा 112 nm का टॉक जनरेट करता है खरीद सकते हैं। यह स्पेशल मॉडल आपको 5 मैनुअल gearbox के साथ मार्केट में बिकने के लिए उपलब्ध है।