नई दिल्लीः Maruti Suzuki Alto Electric Car मार्केट (Market) में जल्द ही फर्राटा भरने के लिए लॉन्च होने वाली है. गाड़ी को ग्रामीण हल्कों से लेकर शहर तक खूब पसंद किया जा सकता है. Maruti Suzuki Alto Electric Car में कुछ आधुनिक फीचर्स शामिल किए जाएंगे. सोशल मीडिया (Social Media) पर चल रही अफवाहों के मुताबिक गाड़ी की रेंज और तमाम स्पेसिफिकेशंस (Specifications) युवाओं के दिलों की पसंद बन सकते हैं.
अगर आप भी Electric Car खरीदने की सोच रहे हैं तो प्लीज थोड़ा इंतजार कर लें, क्योंकि इसे साल 2025 के आखिरी तक मार्केट (Market) में उतारा जा सकता है. Maruti Suzuki Alto Electric Car की कीमत भी लिमिट में रहने की संभावना है. कंपनी की ओर से तो अभी Maruti Suzuki Alto Electric Car की लॉन्चिंग पर कुछ नहीं कहा गया है. सोशल मीडिया (Social Media) की पोस्ट में इस तरह का दावा किया जा रहा है.
Maruti Suzuki Alto Electric Car के फीचर्स
भारतीय मार्केट (India Market) में लॉन्च होने के लिए तैयार Maruti Suzuki Alto Electric Car के फीचर्स एकदम जबरदस्त रहने की संभावना है. गाड़ी में मिड-साइज़ का लिथियम आयन बैटरी पैक शामिल किया जाएगा. यह दमदार गाड़ी की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 130 किलोमीटर की रेंज तक चलाया जा सकता है.
इसलिए इसकी रेंज भी गजब रहने की संभावना है. Maruti Suzuki Alto Electric Car की हाई स्पीड 110 से 120 किमी प्रति घंटा रह सकती है. बैटरी 100 से 150 किलोवॉट की है जो हाई स्पीड के साथ है। इस गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो सबका दिल जीतने का काम कर सकते हैं. वहीं, कीमत भी लिमिट में रह सकती हैं.
Maruti Suzuki Alto Electric Car की कीमत
माना जा रहा है कि Maruti Suzuki Alto Electric Car की कीमत 6 लाख रुपये तक रह सककती है. कंपनी का मकसद अधिक से अधिक यूनिट बेचना रहेगा. सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही अफवाहों में इस यह सब दावे किए जा रहे हैं.
Note: जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल अफवाहों को मद्देनजर रखते हुए इस आर्टिकल को पब्लिश किया गया है. Maruti Suzuki की तरफ से Alto Electric Car की लॉन्चिंग पर अभी कुछ नहीं कहा गया है. Bharat Timesbull.Com का मकसद ग्राहकों लोगों में शंका पैदा करना नहीं है. जानकारी के लिए यह खबर पब्लिश की गई है.