Cup Cake Recipe: कुछ मीठा खाने कि इच्छा हो और समझ नहीं आ रहा हो कि क्या बनाएं जो फटाफट से बन के रेडी भी हो जाए और स्वाद में भी बेहतरीन हो तो ऐसे में हम आपको कप केक कि सिंपल एन्ड टेस्टी डिश के बारे में बताने जा रहे हैँ। ये कप केक फटाफट से बन के तैयार हो जाते हैँ। खास बात ये है कि इसे तैयार करने में न अंडे कि जरूरत पड़ती है और न घी या तेल की। आप केवल बटर या कुछ चीजों की मदद से इस स्वादिष्ट से कप केक को बना सकते हैँ।

देखिए इस स्वादिष्ट से कप केक को फटाफट से कैसे करें तैयार:

कप केक बनाने के लिए चाहिए होगी ये सामग्री:

4 चम्मच मैदा, 3 चम्मच पीसी हुई चीनी, 2 टी स्पून कोको पाउडर, आधा चम्मच बेकिंग बाउडर, मात्र 2 चुटकी मीठा सोडा, एक टी स्पून बटर, गाढ़ा दूध बैटर को मिलाने के लिए।

कप केक को इस तरह से करें तैयार:

पहला स्टेप

कप केक बनाना है तो एक बाउल में मैदा ले लें। इसमें पिसी हुई चीनी डालें, कोको पाउडर और बटर डालें। अब इसमें बेकिंग पाउडर और सोडा मिक्स करें। इन दोनों सामग्री को अच्छे से मिला दें। अब दूध डालें और बाकि सभी चीजों को अच्छे से मिला दें। फिर एक स्मूथ सा बैटर रेडी कर लें। इस बैटर को आप कप में डाल दें। जिस शेप में आपको कप केक बनाना हो।

सेकंड स्टेप

अब आप केक को माइक्रो वेव में रखें और इसे दो मिनट में नॉर्मल मोड में चलाएं। बीच में चेक कर लें कि केक पका है कि नहीं।

थर्ड स्टेप

केक को माइक्रो वेव में अच्छे से पका लें। इसके ऊपर थोड़ा सा चॉकलेट सिरप डाल के डेकोरेट भी कर सकते हैँ या चॉकलेट चिप्स डाल के। खाने में ये काफी ज्यादा टेस्टी है साथ ही साथ बिना अंडे या तेल के बन के रेडी भी हो गया है।

Recent Posts