भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team)अब 1 नवंबर से तीसरा टेस्ट मैच (New Zealand) के खिलाफ खेलने जा रही है. यह मुकाबला भारत की नाक का सवाल होगा, क्योंकि अगर हारे तो 3-0 से सीरीज ही हाथ से निकल जाएगी. इस मैच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे पर जाएगी तो दूसरी तरफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के नेतृत्व वाली कंपनी ऑस्ट्रेलिया(Australia) के लिए रवाना होगा.
अब सवाल उठ रहा है कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa)के दौरे पर जो टीम जाएगी, उसकी कोचिंग कौन करेगा. ऑस्ट्रेलिया (Australia) जाने वाली टीम के साथ तो नियमित कोच गौतम गंभीर रहेंगे. इस सवाल के जवाब में बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ा बयान दिया है. बीसीसीआई (BCCI) का जवाब था वीवीएस लक्ष्मण. लक्ष्मण दक्षिण अफ्रीका के दौर पर अफ्रीका के दौरे पर अंतरिम कोच के रूप में नजर आएंगे. वे पहले भी कई बार अंतरिम कोच के रूप में भूमिका निभा चुके हैं.
अफ्रीका के दौर पर लक्ष्मण को कौन करेगा सपोर्ट?
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के दौर पर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) बतौर कोच कुछ लोगों का सपोर्ट मिलेगा. कोचिंग स्टाफ में एनसीए में काम करने वाले कोच जैसे साईराज बहुतुले, हृषिकेश कानितकर और सुभदीप घोष शामिल होने वाले हैं. बहुतुले (मुख्य कोच), कानितकर (बल्लेबाजी कोच) और घोष (फील्डिंग कोच) इमर्जिंग एशिया कप में कोचिंग टीम का हिस्सा थे.
इसके साथ ही वे कई बार भारतीय टीम के लिए वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) के लिए भी काम कर चुके हैं. भारतीय टीम (Indian Team) 4 टी-20 मैच खेलने अफ्रीका के दौर पर रवाना हो रही है, जिसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला 8 नवंबर, दूसरा टी20 10 नवंबर, तीसरा टी20 13 नवंबर और चौथा टी20 15 नवंबर को खेला जाना है. भारतीय टीम (Indian Team) तीन नवंबर के आसपास उड़ान भरेगी. रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम 10-11 नवंबर तक रवाना होने की संभावना है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम स्क्वायड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान, यश दयाल.
जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी मेजबानी में न्यूजीलैंड से शुरुआती दोनों टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा. हार के साथ रोहित एंड कंपनी ने सीरीज भी गंवा दी है, जो किसी बड़े झटके की तरह है. अब तीसरा मुकाबला खेला जाएगा, जिसे जीतने को भारतीय टीम पूरे जोर आजमाइश करेगी.