Vastu Tips: अगर आप वास्तु शास्त्र को मानते हैँ तो इसमें बताया गया है कि घर और कार्य क्षेत्र में ध्यान रखने से व्यक्ति को एक साथ कई ढेर सारे अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैँ। अक्सर आपने भी देखा होगा कि कई लोग अपने ऑफिस के डेस्क या घर पर भगवान गणेश जी कि मूर्ति को रखते हैँ। घर में गणेश जी कि मूर्ति को रखने से कई तरह के वास्तु दोष का खतरा दूर हो जाता है।
ऐसे में जानिए कि घर में भगवान गणेश जी कि मूर्ति को स्थापित करने के लिए इन विशेष वास्तु नियमों के बारे में:
घर में भगवान गणेश जी कि मूर्ति रखने से मिलते हैँ ये शुभ लाभ:
यदि आप वास्तु के नियमों के मुताबिक अपने घर या कार्य क्षेत्र आदि जगहों में भगवान गणेश जी कि मूर्ति को स्थापित करते हैँ, तो इससे हर प्रकार का वास्तु दोष लगभग दूर हो सकता है। साथ ही कार्य क्षेत्र में पॉजिटिविटी भी बरकरार रहती है। वहीं, इसका अच्छा खासा प्रभाव भी परिवार के ऊपर देखने को मिलता है और भगवान गणेश जी कि कृपा से व्यक्ति को आगे के जीवन में तरक्की होने लग जाती है। साथ ही जीवन में धन कि भी कोई कमी नहीं होती है।
वहीं, वास्तु शास्त्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि भगवान गणेश जी कि पूजा अर्चना से रचना से जुड़े वास्तु दोष हर प्रकार से दूर हो जाते हैँ।
अब समझिए कि कैसा होना चाहिए मूर्ति का रंग
वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो घर में भगवान गणेश जी कि सफ़ेद रंग कि मूर्ति को स्थापित करने से जीवन में बहुत शुभता देखने को मिलती है। इसके अलावा आप नारंगी या सिन्दूरी रंग के गणेश भगवान जी कि मूर्ति को भी घर में स्थापित कर सकते हैँ। पूजा घर में भगवान गणेश जी कि पीली रंग कि मूर्ति को रखना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि इससे शिक्षा के क्षेत्र में आप लोग दिन दो गुना रात चौगुना बढ़ते हैँ।
जानिए कि घर में किस ओर लगाना चाहिए भगवान गणेश जी कि मूर्ति को
अगर आप गणेश जी कि मूर्ति को घर के उत्तर पूर्वी दिशा कि ओर लगाना चाहते हैँ तो ये दिशा बहुत ही ज्यादा शुभ और सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है। इसके पीछे का कारण है कि ये घर के उत्तम स्थान में से एक होता है। इसी ओर से ही घर के भीतर सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है। गणेश जी कि मूर्ति को घर में इस तरीके से लगाना चाहिए कि इनका मुख अंदर कि ओर हो। साथ ही मुख्य पर सिन्दूरी रंग कि मूर्ति को लगाना भी बहुत ही ज्यादा शुभ और अच्छा होता है।
घर के ऑफिस में लगाएं ऐसी मूर्ति
यदि वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो ऑफिस डेस्क पर भी भगवान गणेश जी कि मूर्ति को लगाना चाहिए क्युंकि ये बहुत ही ज्यादा अच्छा और शुभ माना जाता है। ऑफिस डेस्क पर भगवान गणेश जी कि सफ़ेद रंग कि मूर्ति को लगाना नहीं भूलना चाहिए। वहीं, इस बात कि ओर ध्यान दें कि भगवान गणेश जी का मुख दक्षिण दिशा कि ओर नहीं होना चाहिए।