Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है और इस मैच में टीम इंडिया (Team India) की शुरुआत काफी खराब रही है।
मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम का यह टेस्ट में जीत पाना काफी मुश्किल लग रहा है। लेकिन ऐसा होगा नहीं, क्योंकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक मास्टर प्लान तैयार कर लिया है और उसके तहत टीम इंडिया (Team India) इस टेस्ट मैच को जीत सकती है।
यह टेस्ट मैच जीत सकती है Team India
भारत-न्यूजीलैंड के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने पहली पारी में ऑल आउट होकर केवल 46 रन बनाए थे, जो कि काफी कम है। इसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम ने पहली पारी में 402 रन बना दिए थे और 356 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। जिससे टीम इंडिया का जीत पाना पूरी तरह से मुश्किल लग रहा था। लेकिन अब भारतीय टीम के जीतने के काफी आसार दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि भारतीय कप्तान ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है और यह मास्टर प्लान तेजी से रन बनाने का है, जोकि कानपूर टेस्ट में भी देखने को मिला था।
तेजी से रन बनाकर जीत सकती है टीम इंडिया
356 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 231 रन बना दिए हैं। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) ने तीन विकेट भी गवाए हैं। लेकिन भारत के तीनों बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 52 जबकि विराट कोहली 70 रन बनाकर आउट हुए हैं। वहीं यशस्वी ने 35 रन बनाकर अपना विकेट खोया है। इस समय सरफराज़ खान 70 रन बनाकर क्रीज पर डटें हुए हैं।
ऐसे में अगर भारतीय टीम के आने वाले बल्लेबाज भी इसी अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं तो टीम इंडिया (Team India) बिना किसी दिक्कत परेशानी चौथे दिन 500-550 से अधिक रन बना सकती है और अगर टीम इंडिया ऐसा कर लेती है तो आसानी से 200 रनों की बढ़त बना लेगी। अगर टीम इंडिया यह करने में कामयाब रही तो न्यूजीलैंड टीम का अंतिम पारी में इसे चेस कर पाना मुश्किल हो जाएगा।
इस वजह से चेस नहीं कर सकेगी न्यूजीलैंड टीम
बता दें कि जैसे-जैसे यह मुकाबला आगे बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे स्पिन गेंदबाजों के लिए पिच पर मदद होते जाएगी और इस तरह से स्पिन गेंदबाज अपना जलवा दिखा सकते हैं। भारत वैसे भी तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरी है तो भारत का जीतना लगभग तय हो जाएगा। हालांकि इन सभी चीजों का पता चौथे दिन के खेल से ही लगेगा।
यह भी पढ़ें: रिंकू और हर्षित को मिल रहा धोखा, सिर्फ इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स