होंडा कंपनी ने अपने दमदार कर होंडा अमेज की तीसरी पीढ़ी को अपडेट किया है जिसका टीजर कंपनी ने जारी कर दिया है। होंडा कंपनी ने अपनी शुरुआत 2013 में की थी पहली पीढ़ी के साथ वही 2018 में इसने दूसरी पीढ़ी को लांच किया था।
दूसरी पीढ़ी के लॉन्च के बाद से अमेज जापानी ऑटो प्रमुख के लिए बेहद ही सफलता का कारण रहा है। कंपनी द्वारा जारी टीजर में केवल कार को दिखाया गया है परंतु इसके बारे में अभी कोई अधिक जानकारी नहीं दी गई है।
मीडिया सूत्रों का कहना है कि यह टीजर मारुति सुजुकी डिजायर के चौथ पीढ़ी के लॉन्च अनाउंसमेंट के बाद जारी किया गया है। इसका मतलब यह होगा कि यह दोनों मॉडलों के साथ अपनी कंपीटीटर को अच्छा टक्कर देंगे। साल 2025 में होंडा अमेज न केवल मारुति सुजुकी डिजायर बल्कि टाटा टिगोर और ह्युंडई ओरा से ज्यादा सुर्खियां बिटोरती नजर आएंगे।
Honda Teases the new 3rd gen Honda Amaze! The Dzire rival (a new Dzire was teased earlier today) continues with its aggressive design language as an evolution from the previous gen and should be well equipped too.#PowerDrift #PDArmy #HondaAmaze #HondaIndia #Amaze pic.twitter.com/hmgU08WQVf
— PowerDrift (@PowerDrift) November 4, 2024
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गाड़ी में आपको फ्रंट एंड बैक में नए डबल बिन एलइडी हेडलैंप मिल सकता है। साथी इसके ऊपर में आपको एल आकार का एलइडी डीआरएल देने की संभावना है। gaadiwaadi न्यूज वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार होंडा की कोशिश है कि इस बार वह सपोर्टेड थीम के साथ अपना विकल्प चुनना चाहती है जो की हेक्सागोनल इंसर्ट के साथ नई ग्रिल ओपनिंग प्लेयर को जोड़ने का प्रयास करती है।
होंडा अमेज का बोनेट क्षेत्र भी मस्कुलर टाइप का है जो की एग्रेसिव देखने में लगता है। जबकि इसके फ्रंट बंपर की और फोग लैंप हाउसिंग की बात की जाए तो इसको और भी अलग ढंग से पेश किया जा सकता है जो कि इसकी प्रमुखता हो सकती है।
फिलहाल जारी टीचर में इस गाड़ी के लिए केवल इसका स्केच जारी किया गया है जिसमें फाइनल नोटिफिकेशन के बाद गाड़ी को दुनिया के सामने पेश किया जा सकता है।
इस गाड़ी में आपको 1.2 लीटर का चार सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो की 90ps कार्यक्रम पावर देता है जिससे कि 110nm का टॉक जनरेट होता है ऐसी संभावना लगाई जा रही है कि यह सारे फीचर्स आने वाले समय में आपको देखने को मिल सकते हैं।