नई दिल्लीः फेस्टिव सीजन (Festive Season) में जहां शोरूम पर नए वाहनों की खरीदारी को लोगों की भीड़ उमड़ रही है,तो वहीं सेकेंड हैंड मॉडल (Second Hand Model) भी खूब पसंद आ रहे हैं. लोग सेकेंड हैंड मॉडल (Second Hand Model) की खरीदारी कर भी फेस्टिव सीजन (Festive Season) में शगुन बनाते हैं. भारत की बड़ी ऑटो कंपनियों (Automobile Company) में शुमार Hero की Hf Deluxe बाइक लोगों के बीच धमाल मचाने का काम कर रही है.
इस बाइक के सेकेंड हैंड मॉडल (Second Hand Model) को खरीदने का आपके पास सुनहरा मौका है, जो अवसर हाथ से ना जाने दें. Hero Hf Deluxe को बहुत सस्ते में खरीदकर घर ला सकते हैं. इस बाइक को बिक्री के लिए OLX पर लिस्ट किया गया है, जो किसी सुनहरे अवसर की तरह है. Hero Hf Deluxe की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं. खरीदारी करने से पहले कुछ जरूरी बातें जान लें.
Hero Hf Deluxe का सेकेंड हैंड मॉडल (Second Hand Model) सस्ते में खरीदें
फेस्टिव सीजन (Festive Season) में Hero Hf Deluxe का पुराना मॉडल काफी सस्ते में बिक रहा है. इस बाइक OLX पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. बाइक का मॉडल साल 2014 है, जिसकी कीमत कुल 28,000 रुपये निर्धारित की गई है. बाइक की लोकेशन त्रिपुनिथुरा (कोच्चि) है. अभी बाइक की कंडीशन भी एकदम शानदार है, जिसे लोगों के बीच काफी पसंद किया जा सकता है.
यहां क्लिक करें: https://www.olx.in/item/motorcycles-c81-used-hero-hf-deluxe-in-tripunithura-kochi-iid-1788632162
बाइक को बिक्री के लिए पोस्ट भी आज किया गया है. अभी लुक और डिजाइन भी ठीक ठाक दिख रही है. आपने Hero Hf Deluxe बाइक की खरीदारी करने का अवसर हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा. बाइक की खरीदारी के लिए एक मुश्त पूरी रकम चुकानी होगी. फेस्टिव सीजन में आपके लिए यह बढ़िया मौका हो सकता है.
Hero Hf Deluxe की शोरूम में कितनी कीमत और माइलेज
Hero Hf Deluxe की एक्सशोरूम कीमत 59,091 रुपये निर्धारित की गई है. इसके अलावा आरटीओ खर्च 5041 रुपये और इंश्योरेंस 5,581 रुपये का करना होगा. इस हिसाब से दिल्ली शोरूम में कुल कीमत 69,640 रुपये बैठेगी. अगर आप इतना बजट बनाने में नाकाम हैं तो फिर सेकेंड हैंड मॉडल (Second Hand Model) ही आपके बजट बनाने के लिहाज से काफी बढ़िया है. Hero Hf Deluxe का माइलेज भी 65KMPL है. आप तमाम शर्तों के साथ खरीदकर घर ला सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.