नई दिल्लीः कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोने-चांदी के दाम (Gold-Silver Price) में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे ग्राहकों की उम्मीद को झटका लगा. 999 प्योरिटी वाला सोना 78 हजार रुपये को पार कर गया. इतना ही नहीं चांदी की कीमत भी 96 हजार रुपये से ज्यादा दर्ज की गई. फेस्टिव सीजन (festive season) में सोना-चांदी (Gold-Silver) ग्राहकों के लिए यह बढ़ोतरी किसी झटके के तौर पर मानी जा रही है.
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार की शाम सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली थी. उम्मीद थी किक धनतेरस (Dhan Teras) के चलते कुछ गिरावट दर्ज की जाएगी, लेकिन ऐसा होता नहीं दिखा. सुबह से ही सोना-चांदी (Gold Price) की कीमत गति पकड़े हुए है. सोना खरीदने से पहले आप सभी कैरेट का रेट जान सकते हैं.
सभी कैरेट वाले गोल्ड की कीमत(Gold Price)
सर्राफा बाजार में सुबह से ही गोल्ड की कीमत (Gold Price) में काफी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. 999 प्योरिटी यानी 24 कैरेट वाला गोल्ड (Gold) बढ़कर 78505 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. इसके साथ ही मार्केट में 995 प्योरिटी यानी 23 कैरेट वाले सोने (Gold) की कीमत 78191 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करती दिखी. सर्राफा मार्केट (Sarrafa Bazaar) में 916 प्योरिटी 22 कैरेट गोल्ड (Gold) का प्राइस 71911 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया.
750 प्योरिटी यानी 18 कैरेट की कीमत 58879 रुपये प्रति तोला पर दर्ज की गई. 585 प्योरिटी यानी 14 कैरेट वाले सोने (Gold) की कीमत 45925 रुपये प्रति तोला पर देखने को मिली. इसके अलावा 999 प्योरिटी वाली चांदी (Silver) की कीमत बढ़कर 96552 रुपये प्रति तोला पर दर्ज की गई.
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन क्या रहे थे गोल्ड के रेट(Gold Price)
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को सर्राफा बाजार (Sarrafa Bazaar) में सोने (Gold) के रेट सोमवार के प्रति कुछ सस्ते रहे थे. 24 कैरेट वाले सोने (Gold) की कीमत 78015 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज की गई थी. मार्केट में 23 कैरेट वाले सोने (Gold) की कीमत 77703 रुपये प्रति तोला पर दर्ज की गई थी. इसके अलावा 22 कैरेट का प्राइस 71462 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया था.
18 कैरेट का रेट 58511 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किए गए थे. 14 कैरेट वाला सोना(Gold) 45639 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकता नजर आया था. 999 प्योरिटी वाली चांदी (Silver) कुल 95800 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई थी.
जानकारी के लिए बता दें कि सोना-चांदी (Gold-Silver) की यह कीमतें ibja से लेकर पब्लिश की गई हैं. इन कीमतों में टैक्स शामिल नहीं किया गया है. मार्केट में अलग-अलग राज्यों और महानगरों के हिसाब से टैक्स लगने के बाद कीमतें काफी ज्यादा हो जाती हैं.