नई दिल्लीः कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार दोपहर सोने की कीमतों (Gold Price) में बंपर गिरावट देखने को मिली, जिससे ग्राहकों को खुशखबरी मिली. बीते दिन मंगलवार की शाम सोने की कीमतों (Gold Price) में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिली थी, जिससे ग्राहकों को बड़ा झटका लगा था. अगर आप सोना (Gold) खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर बिल्कुल भी समय खराब ना करें, क्योंकि आगामी दिनों में इसके रेट बढ़ सकते हैं.
वैसे भी अब देशभर में शादियों की बेला शुरू होने वाली है. मार्केट (Market) में 24 कैरेट वाला सोना गिरकर 78106 रुपये प्रति तोला पर आ गया. जो लोगों के लिए किसी बड़ी गुड न्यूज की तरह है. सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले आप सभी कैरेट वाले गोल्ड का रेट (Gold Price) जान सकते हैं. इससे आपका सब कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा.
जल्द जानिए 24 से 14 कैरेट तक गोल्ड का रेट
मार्केट में 999 प्योरिटी यानी 24 कैरेट वाले गोल्ड का रेट घटकर 78106 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा. इसके सा ही 995 प्योरिटी यानी 23 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 77793 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा. सर्राफा बाजार में 916 प्योरिटी यानी 22 कैरेट गोल्ड का प्राइस 71545 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया.
मार्केट में 750 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 58580 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा. बाजार में 585 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 45692 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. इसके अलावा चांदी के रेट में भी बंपर कमी देखने को मिली है. 999 प्योरिटी वाली चांदी 91993 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई, जिससे ग्राहकों की उम्मीदों को खुशी मिली है. आप समय रहते इसकी खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं.
मंगलवार की शाम क्या रहे गोल्ड के रेट
मंगलवार की शाम गोल्ड की कीमतें काफी अधिक थीं. मार्केट में 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 78566 रुपये प्रति तोला पर दर्ज की गई. इसके अलावा 23 कैरेट वाले सोने के दाम 78251 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किए गए थे. मार्केट में 22 कैरेट वाले सोने के रेट 71967 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा.
मार्केट में 18 कैरेट वाले सोने की कीमत 58925 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकता नजर आया था. इसके साथ ही 14 कैरेट वाले सोने की कीमत 45961 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया था. वहीं, चांदी के रेट की बात करें तो 94261 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा था.