नई दिल्लीः भारत में कुछ ऐसी स्कीम हैं जहां शानदार ब्याज का फायदा मिल रहा है. हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर बड़ी सौगात दी है. दिवाली से पहले फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) करने वाले लोगों के लिए यह बड़ा तोहफा माना जा रहा है. नौकरी पेशे से जुड़े लोग भी दोनों बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करके बंपर फायदा उठा सकते हैं.
महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट(MSSC) से जुड़ी जरूरी बातें
महिलाओं को अमीर बनाने के लिए शुरू की गई यह स्कीम किसी वरदान की तरह है. महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट(MSSC) से जुड़ी महिलाओं को 7.5 फीसदी ब्याज हर वर्ष के हिसाब से दिया जा रहा है. इस स्कीम में सबसे खास बात कि कम से कम 1000 रुपये और मैक्सिमम 2 लाख रुपये तक का निवेश करने का काम किया जा सकता है. 2 लाख रुपये का निवेश करेंगे तो ठीक-ठाक रिटर्न मिल जाएगा.
2 साल से पहले भी निकाल सकते हैं पैसा
आप विशेष परिस्थितियो में 2 साल से पहले भी अपनी जमा पूंजी निकालने का काम कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. सबसे खास बात कि अकाउंट को 6 महीने बाद ही बंद किया जा सकता है। ऐसे करने पर 7.5% की जगह 5.5% फीसदी ही ब्याज का फायदा मिल सकेगा, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. लगो 1 साल बाद 40 फीसदी रकम तक आराम से निकाल सकते हैं. बच्ची के नाम पर भी अकाउंट ओपन करवा सकते हैं. महिला खुद भी अपने लिए खाता ओपन करवा सकती है.
2 साल की एफडी पर कहां कितना ब्याज?
दो साल की एफडी (FD) करने पर कहां कितना ब्याज मिल रहा, यह सब कंफ्यूजन खत्म कर सकते हैं. पंजाब नेशनल बैंक(Punjab Nationa Bank) में अगर आप दो साल की एफडी करते हैं तो 6.80 फीसदी ब्याज का फायदा मिलेगा. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) में दो साल की एफडी करने पर 7 फीसदी ब्याज मिल जाएगा.
एचडीएफस (HDFC) में 2 साल के लिए निवेश करते हैं तो 7 फीसदी प्रति साल के हिसाब से ब्याज मिलेगा. एसबीआई(SBI) में भी भी दो साल की एफडी पर 7 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है. महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट(MSSC) में निवेश करते हैं तो आराम से 7.5 फीसदी का ब्याज मिल जाएगा, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है.