नई दिल्लीः देश की जानी मानी 7 सीटर Maruti Suzuki Ertiga को आप धनतेरस और दिवाली पर खरीदकर घर ला सकते हैं. खरीदारी करने के लिहाज से Ertiga गाड़ी काफी शानदार है, जिसकी खरीदारी को ग्राहकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. दरअसल, कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी यह गाड़ी काफी शानदार तरीके से मिल रही है. CSD में Maruti Suzuki Ertiga की कीमत शोरूम के मुकाबले काफी कम रहती है.
कैंटीन से गाड़ी की खरीदारी करने वाले जवानों से जीएसटी(GST) काफी लिया जाता है. इन्हें कुल 28 फीसदी नहीं बल्कि मात्र 14 प्रतिशत टैक्स देना पड़ता है. इस हिसाब से दिवाली के अवसर पर आपको 1 लाख रुपये की बचत हो जाएगी, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. Maruti Suzuki Ertiga के फीचर्स और माइलेज भी एकदम दमदार हैं, जिसकी खरीदारी कर आप भी पैसों की बचत कर सकते हैं.
Maruti Suzuki Ertiga से जुड़ी जरूरी बातें
Maruti Suzuki Ertiga की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 780626 रुपये निर्धारित है. यहां से इस गाड़ी की खरीदारी करने पर 88,474 रुपये तक टैक्स बचाने का काम किया जा सकता है. गाड़ी के हिसाब से 1 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है. CSD पर अर्टिगा के 7 मॉडल बेचें जा रहे हैं, जहां से आप खरीादरी कर पैसों की बचत कर सकते हैं.
सिविल शोरूम पर अर्टिगा के स्मार्ट हाइब्रिड LKI 1.5LMT का एक्स-शोरूम दाम 869000 रुपये निर्धारित है. इसकी CSD एक्स-शोरूम प्राइस 780626 रुपये है. वहीं, इसकी CSD ऑन रोड प्राइस 886645 रुयपे है. वहीं, CSD शोरूम पर इसका इंडेक्स नंबर SKU64308 दर्ज है. आप समय रहते इसकी खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं.
Maruti Suzuki Ertiga के फीचर्स
Maruti Suzuki Ertiga के फीचर्स भी हर किसी की पहली पसंद बने हु ए हैं. इस बेहतरीन MPV में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन भी दिया जाता है. यह 103PS और 137Nm जनरेट करने में सफल है. गाड़ी में आपको CNG विकल्प भई मिलता है. पेट्रोल मॉडल के माइलेज की बात करें त 20.51 रुपये प्रति लीटर तक निर्धारित है.
CNG वेरिएंट के माइलेज की बात करें तो 26.11 KM प्रति किलोग्राम पर निर्धारित है. गाड़ी में क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी लोगों को मिल रहे हैं. इसके साथ ही Maruti Suzuki Ertiga में 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट के अलावा 9-इंच टचसक्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी शामिल करने का काम किया गया है.