Discount On BYD Seal: त्योहारी सीजन के चलते भारत और विदेशों की ऑटो कंपनियां भी अब बंपर ऑफर दे रही हैं, जिससे बिक्री का पहिया रफ्तार पकड़े हुए है. अगर आप पेट्रोल-डीजल की कीमतों से परेशान हैं तो चिंता ना करें. हम आपके लिए एक इलेक्ट्रिक कार लेकर आए हैं जिसे तगड़े डिस्काउंट पर खरीदकर घर ला सकते हैं.
आपने इलेक्ट्रिक गाड़ी की खरीदारी करने का मौका हाथ से निकाला तो फिर चूक जाएंगे. चीनी कार कार कंपनी BYD की इलेक्ट्रिक गाड़ी पर तगड़ी छूट देने का काम किया जा रहा है. Seal EV पर इस गाड़ी को आप 2.5 लाख रुपये तक सस्ते में खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं जो किसी बढ़िया मौके की तरह है. BYD सील तीन वेरिएंट में मार्केट में दिख रहे हैं. डायनामिक, प्रीमियम और परफॉर्मेंस जैसे वेरिएंट पर डिस्काउंट ओफर उपलब्ध कराया जा रहा है. ऑफर से संबंधित चीजें आप आराम से नीचे जा सकते हैं.
BYD Seal पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
BYD सील गाड़ी पर तगड़ा डिस्काउंट उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसका फायदा आप समय रहते उठा सकते हैं. फेस्टिव सीजन में आप इस गाड़ी को दो लाख रुपये के कैश डिस्काउंट पर खरीदकर घर ला सकते हैं. वहीं, इसके प्रीमियम वेरिएंट पर 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट देने का काम किया जा रहा है, जिस मौके का लाभ ले सकते हैं. त्योहारी सीजन में BYD सील के टॉप-स्पेक परफॉर्मेंस वेरिएंट का प्राइस दो लाख रुपये तक निर्धारित किया गया है. इसलिए आप बिल्कुल भी हाथ से मौका ना जाने दें.
गाड़ी के फीचर्स
BYD सील के फीचर्स भी एकदम गजब हैं जो ग्राहकों का दिल जीतने के लिए काफी हैं. मॉडल 800V प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जिसके साथ इस गाड़ी की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने का काम किया गया है. लग्जरी ऑटोमेकर के दावे के मुताबिक, गाड़ी का टॉप-एंड वेरिएंट केवल 3.8 सेकेंड में ही 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने का काम कर सकता है.
इसके साथ ही BYD की गाड़ी की टॉप-स्पीड 240 kmph तक निर्धारित है. इसके साथ ही दो गाड़ी बैटरी की कैपेसिटी के साथ आती हैं. बैटरी पैक के साथ ये कार 510 किलोमीटर से लेकर 650 किलोमीटर तक की रेंज का दावा किया गया है.
जानिए गाड़ी की कीमत
आपको ऑफर से लग रहा है कि गाड़ी की कीमत बहुत तगड़ी होगी, जो सच भी है, दरअसल इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 41 लाख रुपये निर्धारित की गई है. प्रीमियम वेरिएंट में यह गाड़ी 650 किलोमीटर तक रेंज देने दी जाएगी. वहीं, वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 45.55 लाख रुपये निर्धारित की गई है.