Dhanteras 2024: धनतेरस का शुभ त्योहार आज यानि कि 29 अक्टूबर को धूम धाम के साथ मनाया जाएगा। आज के दिन माँ लक्ष्मी जी संग भगवान धन्वंतरि कि विधि विधान से पूजा कि जाती है। वहीं, इस बात धनतेरस के दिन कि खास बात ये है कि शनि कुम्भ राशि में वक्री अवस्था में होंगे। ऐसे शुभ संयोग धनतेरस और दीवाली दोनों दिन में तक़रीबन 30 वर्षों पहले बना था।

शनि के कुम्भ राशि में होने से धनतेरस (Dhanteras) और दिवाली ( Deepawali) का त्योहार का पर्व इन जातकों के लिए अत्यन्त शुभ रहेगा और साथ ही ये सकारात्मक प्रभाव भी लेकर के आएगा। ये राशियाँ करोबार सहित करियर में और पारिवारिक जीवन में भी सुख समृद्धि लेकर के आ सकती है। 

ऐसे में जानते हैँ इन राशियों के जातकों के बारे में:

मेष राशि ( Aries) 

मेष राशि के जातकों के लिए शनि देव जी कि स्थिति बहुत ही ज्यादा फालदायक साबित हो सकती है। इन राशि के जातकों को नौकरी पेशा और बिजनेस में काफी ज्यादा प्रॉफिट देखने को मिलेगा। इसके अलावा जॉब कि तलाश में हैँ तो मन पसंद कंपनी में काम करने का अवसर मिलने कि भी सम्भावना है। प्रॉपर्टी खरीदने का या घर बनवाने जैसे कार्यों कि शुरुआत कर देंगे तो भी शुभ अवसर है। फॉरेन ट्रिप का अवसर भी प्रदान हो सकता है।

मकर राशि ( Capricorn)

मकर राशि जाति के स्वामी शनि ही हैँ, ऐसे में धनतेरस और दिवाली दोनों ही दिन संयोग से इस बार शनि का बन रहा है, उससे बेहद शुभ लाभ कि आपको प्राप्ति होने वाली है। शनि कि कृपा धन कि बढ़ोतरी भी हो सकती है। इसके अलावा पैतृक कारोबार करने वाले लोगों को भी काफी ज्यादा लाभ देखने को मिलेगा। कार्य क्षेत्र में परिस्थिति आपके ही अनुकूल रहेंगी। इसके अलावा पारिवारिक जीवन में उन्नति होगी। इस दौरान जीवन में भी पॉजिटिविटी चारों ओर देखने को मिलेगीं।

वृषभ राशि ( Taurus)

वृषभ राशि के जातकों कि करियर कि उन्नति धनतेरस के बाद काफी हद तक देखने को मिल सकती है क्युंकि इसकी सम्भावना काफी ज्यादा है। साथ ही आपको कार्य क्षेत्र में भी काफी अच्छा परिणाम देखने को मिलने वाला है। शनि देव जी कि कृपा से नए अवसर कि प्राप्त होगी। अगर इस राशि के जातक नौकरी कि तलाश में हैँ तो जॉब मिलने कि काफी हद तक सम्भावना है। शिक्षा के क्षेत्र में भी उन्नति कि प्राप्ति होगी। इसलिए धन से जुड़े अवसरों को लेकर राय जरूर लेना चाहिए।

 

Recent Posts