मानसून ने पूरी तरह से विदाई ले ली, लेकिन एक बार फिर देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दवाब का क्षेत्र अब रफ्तार पकड़ने लगा है, जिसके चलते 23 अक्टूबर आसान नहीं रहने वाला है. आंधी तूफान की संभावनाओं को देखते हुए कई हिस्सों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
24 अक्टूबर को चक्रवात तूफान पश्चिम बंगाल से लगे तटों पर पहुंचने की उम्मीद है. जिससे दोनों राज्यों में शुक्रवार को रिकॉर्डतोड़ बारिश की चेतावनी दी गई है. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने समुद्र के किनारों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है. चक्रवात का असर यूपी और बिहार के हिस्सों में भी देखने को मिल सकता है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई है.
जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
भारतीय मौसम विभाग की मानें तो 23 और 24 अक्टूबर को समुद्र के किनारे पर नहीं जाने की सलाह दी गई है. बुधवार (कल) से ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों पर हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक चलने की संभावना है. यह हवा धीरे-धीरे बढ़कर 100 से 120 किमी प्रति घंटे तक चलने की संभावना है. इसके साथ ही 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की चेतावनी जारी कर दी है.
Pre Cyclone Watch: A Depression lay over Eastcentral Bay of Bengal. It is very likely to move westnorthwestwards and intensify into a Cyclonic Storm by 23rd over same region.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 22, 2024
It is very likely to intensify into a Severe Cyclonic Storm over northwest Bay of Bengal by morning of… pic.twitter.com/GO2Er6BJ6F
ओडिशा और बंगाल के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा और बंगाल के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. कई जिलों में तूफान और बारिश की संभावना को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं. 24 अक्टूबर को ओडिशा के पुरी, खुर्दा, गंजम और जगतसिंहपुर जिलों में बिजली गिरने के साथ झमाझम बारिश संभावना है.
Rainfall Warning : 24th October to 26th October 2024 वर्षा की चेतावनी : 24th अक्टूबर से 26th अक्टूबर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #Tamilnadu #karnataka #andaman #nicobar #odisha #kerala #nagaland #manipur #mizoram #tripura #jharkhand #assam… pic.twitter.com/2GQ2lSwLrj
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 22, 2024
गंजम, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, क्योंझर, ढेंकनाल, और कटक में स्कूल बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है. ओडिशा सरकार की ओर से पर्यटकों ने 24 अक्टूबर की रात और 25 अक्टूबर की सुबह तक चक्रवात के चलते पर्यटकों से तीर्थ नगर पुरी छोड़ने के लिए कहा गया है.
Rainfall Warning : 23rd October 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 22, 2024
वर्षा की चेतावनी : 23 अक्टूबर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #TamilNadu #AndhraPradesh #Karnataka #Maharashtra #kerala #arunachalpradesh #westbengal @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts@tnsdma… pic.twitter.com/1Y6mfF942t
इन हिस्सों में होगी भारी बारिश
आईएमडी के अनुसार, केंद्रपाड़ा, कटक, नयागढ़, कंधमाल और गजपति जिलों में कई स्थानों पर तूफान के भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, यहां बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. भद्रक, बालासोर, जाजपुर, अंगुल, ढेंकनाल और बौध में तेज बारिश देखने को मिल सकती है.