Cyclone Dana Alert: साइक्लोन तूफान अब लोगों के लिए मुसीबत बनता दिख रहा है, जो हर किसी के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.चक्रवाती तूफान के संकट को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी करने का फैसला लिया गया है. करीब 150 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे दबाव के चलते चक्रवात तूफान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के सागर तट से टकराने की संभावना जताई गई है.
समुद्री इलाकों में मछुआरों से भी नहीं जाने की अपील की गई है. उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी में अब तेजी से तापमान का स्तर नीचे गिरता जा रहा है, जिससे लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर आसमान में धुंध छा गई है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.
तमाम हिस्सों में बारिश की संभावना
आईएमडी के मुताबिक, चक्रवात तूफान दाना की वजह से कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. कुछ हिस्सों में देर रात से बारिश हो भी रही है. इसके साथ ही रात से ही मयूरभंज, बालासोर, भद्रक और क्योंझर जिलों में मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी गई है. 24 अक्टूबर के दोपहर के बाद से ओडिशा के भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, खुर्दा और कटक में तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है.
Pre Cyclone Watch: A Depression lay over Eastcentral Bay of Bengal. It is very likely to move westnorthwestwards and intensify into a Cyclonic Storm by 23rd over same region.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 22, 2024
It is very likely to intensify into a Severe Cyclonic Storm over northwest Bay of Bengal by morning of… pic.twitter.com/GO2Er6BJ6F
इसके अलावा पुरी, नयागढ़ और गंजाम जिलों में और पश्चिम बंगाल के गंगैय मैदान वाले जिलों में बादलों की गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. बारिश का दौर 25 से 26 अक्टूबर तक जारी रहने की संभावना है. ओडिशा और गंगैई पश्चिम बंगाल के छिटपुट स्थान में गरज के साथ तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है. झारखंड में भी तूफान का प्रभाव देखने को मिल सकती है.
स्कूल-कॉलेज बंद और ट्रेनें रद्द
चक्रवाती तूफान के चलते कई जिलों में स्कूल-कॉलेज और महत्वपूर्ण कार्यालयों को बंद करने का फैसला लिया गया है. चक्रवात दाना के रौद्र रूप की आशंका के बीच दक्षिण पूर्व रेलवे ने 23 से 25 तारीख तक लगभग 150 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर करने का आदेश जारी कर किया गया है.
Deep Depression over eastcentral Bay of Bengal (Cyclone Alert for Odisha and West Bengal coasts: Yellow Message)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 22, 2024
The depression over Eastcentral Bay of Bengal moved west-northwestwards with a speed of 7 kmph during past 6 hours, intensified into a Deep Depression and lay centred… pic.twitter.com/vVBlkcdyB2
रेलवे विभाग के मुताबिक, हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस, कामाख्या-यशवंतपुर एक्सप्रेस, हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस और हावड़ा-भुनेश्वर शताब्दी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस सहित कई पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है.