Dhanteras 2024: कहा जाता है कि धनतेरस का त्योहार काफी ज्यादा शुभ है, खासतौर पर धन के मामले में, क्युंकि भगवान धन्वंतरि सहित माँ लक्ष्मी जी कि कृपा प्राप्त होती है। अगर विधि विधान से पूजा अर्चना कि जाए तो। वहीं, धनतेरस के त्यौहार कि खास बात ये है कि कई गुना लोग सोना व चांदी को भी खरीदते हैँ। लेकिन ये बहुत कम लोग जानते हैँ कि सोने के अलावा ये 11 रुपये या इसके भीतर मिलने वाली वस्तुएँ होती हैँ, जिन्हें काफी ज्यादा अच्छा और शुभ माना जाता है।

ऐसे में जानते हैँ कि धनतेरस के त्योहार में सोना अथवा चांदी के अलावा किन और वस्तुओं को खरीद सकते हैँ।

धनतेरस पर सुपारी खरीदना माना जाता है शुभ 

धनतेरस के दिन आप सुपारी खरीदते हैँ तो ये बहुत शुभ होता है। इसके पीछे का कारण है कि सुपारी माँ लक्ष्मी जी को अत्यन्त प्रिय है। इसलिए सुपारी खरीदकर माँ लक्ष्मी जी को जरूर अर्पित करें। धनतेरस के दिन लाल या पीले कपड़े में सुपारी बांधकर तिजोरी के अंदर रख दें। यदि आप ऐसा करते हैँ तो माँ लक्ष्मी जी अत्यन्त प्रसन्न होंगी। साथ ही धन संपत्ति बढ़ने के साथ, माँ लक्ष्मी जी के आशीर्वाद कि भी प्राप्ति होगी।

धनतेरस के त्योहार में पान का पत्ता खरीदना माना जाता है बहुत शुभ 

धनतेरस के त्योहार में पान का पत्ता खरीदें और उसी से ही धन के देवता धन्वन्तरि और माँ लक्ष्मी जी कि विधि विधान से पूजा करें। कहा जाता है कि पान के पत्ते से माँ लक्ष्मी जी कि पूजा करने से उनका सदैव के लिए आशीर्वाद प्राप्त और कृपा बरसती रहेगी।

धनतेरस के दिन 13 दीयों को जरूर जलाएं

धनतेरस के दिन आपको दिए जरूर खरीदकर लेकर के आना चाहिए। वहीं, कम से कम 13 दीपों के दिये को तो जरूर जलाएं। क्युंकि कहा जाता है कि 13 गुना फल कि प्राप्ति होगी। इसके अलावा त्रियोदशी तिथि होने के कारण भी 13 दीयों को जलाना अत्यन्त शुभ माना जाता है। 

धनतेरस के दिन जरूर खरीदें धनिया 

धनतेरस के त्योहार में आपको धनिया को अवश्य खरीदना चाहिए। इसके पीछे का कारण है कि धनतेरस का सीधा सम्बन्ध बुध गृह से होता है। बुध गृह का रिश्ता नौकरी और कारोबार से भी है। ऐसे में धनतेरस के दिन खासतौर में धनिया को माता लक्ष्मी जी को अर्पित करें और फिर इसके बीज को उठा के गमले में डाल दें। ये बहुत ही ज्यादा शुभ होता है।

 

Recent Posts