नई दिल्लीः BSNL की ओर से अब कुछ ऐसे प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) चलाए जा रहे हैं जो हर किसी का दिल जीतने का काम कर रह हैं. अगर आप BSNL यूजर्स हैं तो फिर खुशी का ठिकाना नहीं होना चाहिए, क्योंकि जियो और एयरटेल (Jio And Airtel) के खजाने में इसके तोड़ के प्लान नहीं है. एक बार रिचार्ज कराकर बंपर कॉलिंग, डेटा और तमाम सुविधाएं मिलेंगी.
आज हम आपको BSNL के 228 रुपये वाले सस्ते प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके करवाकर बंपर लाभ ले सकते हैं. इस प्लान में यूजर्स को ढेर सारी सुविधाएं मिल रही है. क्या सुविधाएं मिल रही हैं यह सब नीचे जान सकते हैं.
BSNL के 228 वाले प्लान में मिल रही बंपर सुविधाएं
BSNL के 228 रुपये वाले प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) में यूजर्स को तमाम सुविधाएं मिल रही हैं, जिसका फायदा आराम से ले सकते हैं. यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 30 दिन वैलिडिटी दी जा रही है. यूजर्स को इस प्लान में इसके 2जीबी डेटा देने का काम किया जा रहा है जिसका बंपर लाभ ले सकते हैं.
इसके अलावा यूजर्स को प्रतिदिन 100 एसएमएस प्रतिदिन मिल रहे हैं जो हर किसी के लिए किसी बंपर ऑफर की तरह हैं. इस प्लान में अगर आप प्रतिदिन का खर्चा निकालें तो करीब 7 रुपये होंगे, जो हर किसी का बजट सुधारने के लिए काफी है.
299 वाला BSNL का प्लान मचा रहा गर्दा
BSNL के 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) में ढेर सारी सुविधाएं मिल रही हैं. इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 3जीबी डेटा दिया जा रहा है. इसके अलावा यूजर्स को 100 एसएमएस और 30 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है. खास बात की प्रतिदिन डेटा लिमिट होने के बाद भी आपका इंटरनेट चलता रहेगा, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. इंटरनेट की लिमिट घटकर कुल 40KBPS रह जाएगी. इसलिए जरूरी है कि आप मौका हाथ से ना जाने दें और तुरंत रिचार्ज करवाएं.
जियो और एयरेल से सस्ते हैं बीएसएनएल के प्लान
जानकारी के लिए बता दें कुछ महीने पहले ही जियो और एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान में बढ़ोतरी कर ग्राहकों को झटका दिया था. बीएसएनएल ने अपने प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की. इसलिए जियो-एयरटेल के अपेक्षा बीएसएनएल के प्लान काफी सस्ते हैं. इन सभी प्लान्स को कराने के लिए यूजर्स में काफी उत्साह देखने को मिलता है.