बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी ) से तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती की नियुक्ति प्रक्रिया तेजी से चल रही है, जिसे लेकर अभ्यर्थियों के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बार बिहार लोक सेवा आयोग से तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति की जारी प्रकिया के तहत शिक्षा विभाग ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 39,000 पदों का रोस्टर भेजने का फैसला लिया है.

विभाग की तरफ से यह रोस्टर सामान्य प्रशासन विभाग को भेजने का काम किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग के जरिए इसे बिहार लोक सेवा आयोग को जल्द ही भेज दिया जाएगा. शिक्षा विभाग के मुताबिक, यह रोस्टर 39000 पदों का भेजा गया है. इसमें प्रधानाध्यापकों के 6061 पद भी शामिल किए गए हैं.

शिक्षा विभाग की ओर से बीते सप्ताह प्रारंभिक शिक्षकों के पदों का रोस्टर सामान्य प्रशासन को भेजने का काम किया गया था. शिक्षा विभाग ने बीते सप्ताह प्रारंभिक शिक्षकों के पदों का रोस्टर सामान्य प्रशासन को भेजने का काम किया था. इनमें 18,418 पद कक्षा 6 से 8 के तथा 24902 पद कक्षा एक से आठवीं तक के निर्धारित थे.

जानिए किन विषयों की दोबारा होगी परीक्षा?

स्थानीय निकाय शिक्षकों की दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा के तहत सात विषयों की परीक्षा का आयोजना दोबारा किया जाना है. बिहार विद्याल समिति की ओर से कुछ प्रशनों में विसंगति होने के चलते यह बड़ा फैसला लिया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बुधवार को बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि जिन विषय की परीक्षा का आयोजन दोबारा किया जाएगा, उसमें कक्षा नौवीं-दसवीं के पांच विष्य शामिल हैं.

जैसे- विषय संगीत(114) हिंदी(101), गृह विज्ञान(119), नृत्य (116) और फारसी (107) शामिल किए गए हैं. इसके अलावा कक्षा 11 से 12वीं के गृह विज्ञान(224) और इतिहास(225) विषय शामिल किए गए हैं. बोर्ड के अनुसार, प्रश्न पत्रों में कुछ विसंगति पाई गई, जिस कारण परीक्षा को निरस्त करने का फैसला लिया गया था.

दूसरे चरण की सक्षमता में कितने अभ्यर्थी?

जानकारी के लिए बता दें कि दूसरे फेस की सक्षमता परीक्षा इस 23 से 26 अगस्त के बीच आयोजित की गई. बिहार के 9 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इस परीक्षा में प्रदेशभर के करीब 85 हजार से अधिक नियोजित शिक्षक शामिल हिए थे. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि रिजल्ट आने में काफी देरी हो सकती है.

इसकी वजह कि दोबार से 7 विषयों की परीक्षा कराई जा रही है. इन सात विषयों की परीक्षआ होने के बाद एक दूसरे चरण की सक्षमता का रिजल्ट जारी करने का काम किया जाएगा. अब नवंबर के आखिरी सप्ताह में रिजल्ट जारी होने की संभावा है.

Recent Posts