दीपावली पर्व (Deepawali Festival)के अवसर पर बाजारों में बहुत भीड़ दिख रीह है, जहां लोग खरीदारी करना शुभ समझ रहे है. इन दिनों इलेक्ट्रॉनिक्स यंत्रों पर भारी छूट मिल रहा है. दिवाली (Diwali) के मौके पर आप स्मार्ट टीवी (Smart TV) को तगड़े डिस्काउंट पर खरीदकर घर ला सकते हैं. आप ब्राडेड मॉडल्स को मात्र 15,000 रुपये से कम में ऑर्डर कर सकते हैं. स्मार्ट टीवी भी एकदम गजब है.
बजट सेगमेंट में बड़े डिस्प्ले वाले स्मार्ट टीवी (Smart TV) बिल्ट-इन WiFi जैसे फीचर्स मिल रहे है. आप दिवाली से स्मार्ट टीवी (Smart TV) पर मिल रहे तगड़े ऑफर का फायदा प्राप्त कर सकते हैं, जिसकी खरीदारी को परेशान नहीं होना पड़ेगा. इन यात्रों में Samsung, Redmi और LG PWMS ब्रैंड्स के टीवी शामिल किए गए हैं, जिनकी खरीदारी कर आप मौके पर चौका मार सकते हैं.
HD Ready Smart LED Google TV से जुड़ी जरूरी बातें
मार्केट में तरह-तरह के स्मार्ट टीवी (Smart TV) लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं. बेहद पतले और मिनिमम बेजल्स वाले डिजाइन के साथ आने वाले स्मार्ट टीवी (Smart TV) में Dolby Digital सपोर्ट वाले 20W स्पीकर्स भी शामिल किए गए हैं. इसके साथ ही टीवी में गूगल असिस्टेंड के अलावा क्रोमकास्ट और गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) जैसे फीचर्स एप भी दिए गए हैं. फेस्टिव सेशन (Festive Season) में इस टीवी में दो HDMI पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स और WIFI जैसे फीचर्स के अलावा OTT ऐप्स का सपोर्ट भी दिया जा रहा है.
Series HD Ready Smart Google TV भी बेहद खास
Xiaomi के स्मार्ट टीवी (Smart TV) भी मार्कटे में खूब लाइक किए जाते हैं, जिनकी खरीदारी को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह बना हुआ है. 60Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के अलावा इस मॉडल में Hey Google वॉइस कमांड का सपोर्ट दिया जाता है. इसमें डुअल बैंड Wifi, दो HDMI पोर्ट्स और दो USB पोर्ट्स कनेक्टिविटी के लिए दिए जाते हैं. इस स्मार्टफ टीवी में सबसे खास बात ही कि 11.5GB रैम और 8GB स्टोरेज शामिल किया गया है. DTS-HD का सपोर्ट काफी बढ़िया ऑडियो के एक्सपीरियंस के लिए दिया जाता है. इससे किसी तरह की ग्राहकों को परेशानी नहीं होने होने वाली है. आप फेस्टिव सीजन में इसे खरीदकर घर ला सकते हैं.
Samsung का यह टीवी भी मचा रहा गर्दा
दक्षिण कोरियन की जानी मानी टेक कंपनी में शुमार Samsung का HD रेडी रेजॉल्यूशन वाली टीवी स्मूद मोशन ऑफर करने का काम करता है. टीवी में इमर्सिव ऑडियो के लिए Dolby Digital Plus साउंड टेक्नोलॉजी का सपोर्ट देखने को मिलता है. 1 साल की वारंटी मिलती है, जिजो पैनल पर 1 वर्ष की अतिरिक्त वारंटी देने का काम किया जाता है. इस टीवी में Netflix, Prime Video और Youtube का भी सपोर्ट मिलता है.