एनसीपी के सीनियर नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या होने के बाद अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग सबके सामने चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के द्वारा हत्या करने की जिम्मेदारी ली गई थी. तभी से सभी के निशाने पर इस गैंग है, जिसे खत्म करने के लिए पुलिस बड़े-बड़े कदम उठा रही है.
इस बीच पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग के शूटर योगेश को गिरफ्तार कर लिया है. शूटर योगेश ने इस मामले में कुछ बड़े खुलासे किए हैं. शूटर ने बयानबाजी करते हुए बाबा सिद्दीकी की हत्या को सही ठहराया है. उसने कहा कि बाबा सिद्दीकी कोई अच्छा आदमी नहीं था.
शूटर ने कहा कि बाबा सिद्दीकी के ऊपर मकोका का केस लगा हुआ था. मकोका एक ऐसा केस है जो आम आदमी के ऊपर नहीं लगता है. शूटर ने धमकी देते हुए कहा कि अगर अब कोई बीच में आएगा तो उसे भी बख्शा नहीं जाएगा.
पत्रकारों के सवाल पर शूटर ने क्या कुछ कहा?
गिरफ्तार किए गए शूटर ने पत्रकारों के सामने बड़ी बातें रखी हैं. पत्रकारों ने पूछा कि ऐसे लोगों को चिह्नित कर रखा है या फिर रेकी की जाती है? इसके जवाब में शूटर ने कहा कि इस बारे में हकीकत बताऊं तो सारी जानकारी होती है और मिल भी जाती है. फोन चल रहा है गूगल है नेट है. गिरफ्तार किए गए शूटर ने दावा किया कि उसे बदायूं से पकड़ा गया और मथुरा में एनकाउंटर किया गया है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर का दावा है कि पैसे के लिए काम नहीं हता है. बहुत बड़ा भाई चारा है. उसने कहा कि हमारे गैंग में भाईचारे के लिए काम होता है. आगे कहा कि हमारा बहुत बड़ा गैंग है. दरअसल, देर रात दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और मथुरा पुलिस ने एनकाउंटर के बाद योगेश उर्फ राजू को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस कस्टडी में होने के बाद भी शूटर के अंदाज से लगता है कि उसे किसी की हत्या का कोई अफसोस नहीं है.
आवास के बाहर हुआ था बाबा सिद्दीकी का मर्डर
महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री रहे और एनसीपी के सीनियर नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या शनिवार को रात में मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में हुई थी. बाबा सिद्दीकी पर बेटे जीशान के कार्यालय के बाहर गोलीबारी की गई थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. गिरोह के एक सदस्य ने सिद्दीकी के मर्डर से जुड़ी एक सोशल मीडिया पोस्ट की.