Fitkari Benefits On Health And Beauty: फिरकरी के बारे में सब जानते होंगे और अक्सर पढ़ते भी होंगे कि इसका इसका इस्तेमाल वाकई कितना कमाल का है। लेकिन क्या कभी खुद आपने इसका इस्तेमाल किया है। अगर नहीं किया तो आज हम इसके कुछ फायदेमंद उपायों के बारे में बताने जा रहे हैँ। इसके एक बार के यूज़ से ही आप सभी को साफतौर पर पता चल जाएगा कि सेहत हो या सौंदर्य दोनों को दो गुना अधिक बढ़ाने में ये कितना ज्यादा कारगर साबित होता है। ये बालों कि जड़ से सफाई, झुर्रियों कि समस्या को दूर करने जैसी कई सारी प्रोब्लेम्स को जड़ से खत्म कर देता है।
स्किन कि करता हमेशा सुरक्षा
फिटकरी में दरअसल एंटी बैक्टीरियल और एंटी ऑक्सीडेंट जैसे कई साररे तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैँ। ऐसे में इनके इस्तेमाल से स्किन में इन्फेक्शन का खतरा लगभग खत्म ही हो जाता है। साथ ही स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग भी बनती है।
फिटकरी दांतो कि सेहत के लिए होता है अच्छा
फिरकरी के इस्तेमाल से दांतो कि सफाई आप लोग जड़ से कर सकते हैँ। वहीं, ये मासूड़ो को भी दिन प्रतिदिन मजबूर बनाता है। इसके अलावा अगर आपके दांतो में दर्द या सनसनाहट होता है तो भी फिटकरी का यूज़ कारगर साबित होता है।
झुर्रियों कि समस्या को जड़ से करता है खत्म
अगर चेहरे में काफी ज्यादा झुर्रिया पड़ चुकी हैँ और इससे निजात पाना चाहते हैँ तो चेहरे में फिटकरी के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैँ। ये चेहरे से जुड़ी प्रत्येक समस्या को जड़ से खत्म करने में असरदार साबित होगा।
बालों को करता है जड़ से साफ
यदि बालों में जुँए रहते हैँ या रूसी कि समस्या से हाल बेहाल हो चुका है तो फिटकरी के पानी से हेयर वाश करने से जुओं सहित गंदगी से छुटकारा मिलता है। वहीं, रात भर फिटकरी बालों पर लगा के रखने से बाल काले भी हो जाते हैँ।