Vastu Tips: हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र को बहुत ही ज्यादा अहम और महत्वपूर्ण माना जाता है। वहीं, आज के समय बहुत से लोग ऐसे हैँ जिन्हें हार्ड वर्क यानि कि कड़ी मेहनत करने के बाद भी सफलता हासिल नहीं कर पाते हैँ और जीवन में निराश हो जाते हैँ। तो वहीं, कुछ लोग ऐसे होते हैँ जो थोड़ी बहुत मेहनत करते हैँ और इसमें ही लक्ष्य कि प्राप्ति कर लेते हैँ। ऐसे में अगर आप भी आर्थिक समस्या से परेशान हैँ, तो वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैँ, जो आपके बहुत काम आ सकते हैँ। मान्यता अनुसार इन उपायों को अपनाने से जीवन में कभी भी आर्थिक तंगी का शिकार नहीं होंगे।
अपने इन वास्तु उपायों को
अगर आप जीवन में कर्ज कि बड़ी समस्या का सामना कर रहे हैँ, तो ऐसे में घर कि उत्तर दिशा कि ओर धन रखना बहुत ही ज्यादा अशुभ होता है। आप अपने पैसों और ज्वेलेरी सदैव पश्चिम दिशा कि ओर ही रखें। क्युंकि ये दिशा बहुत ही ज्यादा शुभ मानी जाती है। वहीं, इस ओर पैसे रखने से धन के देवता कुबेर जी और लक्ष्मी जी कि भी प्राप्ति होती है। इस कारण से इसी दिशा कि ओर ही पैसे रखें।
इसके अलावा तिजोरी के पास हमेशा दीपक को जरूर जलाएं। ये दीपक सरसों के तेल या घी का होना चाहिए। वहीं, शाम के समय अगर आपके घर के पास में ही पीपल का पेड़ है तो इसके बाहर भी दिये को जरूर जलाएं। क्युंकि पीपल के पेड़ के नीचे दिया रखने से शुभ फलों कि प्राप्ति होती है।
वहीं, आर्थिक तंगी से उबरने के लिए माँ लक्ष्मी जी कि विधि विधान से पूजा पाठ तो करें हीं साथ ही साथ धन के देवता कुबेर जी कि भी विधि विधान से पूजा जरूर करें। कुबेर जी भी आर्थिक समस्या से निकलने में बहुत ही ज्यादा मदद कर सकते हैँ। कुबेर जी को कमल का फूल बहुत ही ज्यादा प्रिय है। ऐसे में अगर आप हर शनिवार को कमल के फूल को इनके चरणों में चढ़ाएंगे तो अपने आप में ही असर साफ तौर में देखने को मिल जाएगा। शनिवार का दिन शुभ भी होता है।